Allahabad University के संघटक श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में पुराना प्रश्नपत्र बांटने का आरोप, जांच टीम गठित
प्रयागराज के श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय डिग्री कॉलेज में छात्रों ने इम्प्रूवमेंट/बैक पेपर परीक्षा में पुराने प्रश्नपत्र बांटने का आरोप लगाया है। बीकॉम भाग-1 की वित्तीय लेखांकन परीक्षा में यह मामला सामने आया जहाँ छात्रों को पुराने पाठ्यक्रम का प्रश्नपत्र दिया गया। छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से पुनर्परीक्षा की मांग की है। विश्वविद्यालय ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय डिग्री कॉलेज में इम्प्रूवमेंट/बैक पेपर परीक्षा में पुराना प्रश्नपत्र बांटने का आरोप छात्रों ने लगाया है। इसको लेकर छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से शिकायत की है।
छात्रों का कहना है कि बीकाम भाग-1 (इम्प्रूवमेंट/बैक पेपर) वित्तीय लेखांकन परीक्षा 25 अगस्त को हुई थी। इसमें नए की जगह उन्हें पुराने पाठ्यक्रम का प्रश्नपत्र बांट दिया गया। इस पर छात्रों ने परीक्षा कक्ष निरीक्षक और प्रभारी से आपत्ति दर्ज कराई।
आरोप है कि छात्रों की बात सुनने के बजाय मामले को दबाने की कोशिश की गई। प्राचार्य को सूचित करने पर भी कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। परीक्षा नियंत्रक को दी शिकायत में छात्रों का कहना है कि इससे 13 छात्र-छात्राओं का परीक्षा प्रदर्शन प्रभावित हुआ है
कॉलेज में सुनवाई नहीं होने से आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन देकर पुनर्परीक्षा कराने की मांग की है। इवि की जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने बताया कि इस विषय में परीक्षा पूरी होने के उपरांत पता चला।
परीक्षा नियंत्रक द्वारा इस संबंध में जांच के लिए एक सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के उपरांत आगे निर्णय लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।