Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pooja Pal Case: सपा से निष्कासित होने के बाद पूजा पाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी, एक्स पर किसने लिखी अशोभनीय बातें?

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 09:57 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी से निष्कासित चायल की विधायक पूजा पाल के बारे में एक्स हैंडल पर एक व्यक्ति ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। अधिवक्ता श्यामचंद्र पाल ने कर्नलगंज थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने उमेश यादव नामक युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपित की तलाश जारी है। इस घटना से पूजा पाल के समर्थक नाराज हैं।

    Hero Image
    सपा से निष्कासित होने के बाद पूजा पाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी, एक्स पर किसने लिखी अशोभनीय बातें?

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। समाजवादी पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद चायल की विधायक पूजा पाल के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। एक व्यक्ति ने एक्स हैंडल पर पूजा पाल के बारे में अशोभनीय बातें लिखीं। इसका पता चलने पर विधायक के तमाम समर्थक नाराज हो गए। साथ ही अधिवक्ता श्यामचंद्र पाल ने कर्नलगंज थाने में तहरीर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके आधार पर पुलिस ने उमेश यादव नामक युवक के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल ने विधानसभा में कही गई अपनी बात को लेकर माइक्रो ब्लागिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट किया।

    इसी पोस्ट पर उमेश यादव नाम के एक यूजर ने पूजा पाल के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद उसने दूसरी पोस्ट में भी कइ तरह की अशोभनीय बातें लिखीं। इससे नाराज अधिवक्ता श्यामचंद्र ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें कहा कि विधायक पूजा पाल के एक्स हैंडल पर अपशब्द लिखा गया, जिससे चायल सहित अन्य क्षेत्र की महिलाओं को झकझोर दिया।

    विधायक पर बेहद खराब और ओछी लोकप्रियता के लिए उमेश यादव द्वारा की गई, जिससे पाल समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई। फिलहाल इंस्पेक्टर कर्नलगंज राजेश उपाध्याय का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।