Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Circle Rate : प्रयागराज में नया सर्किल रेट एक अगस्त से नहीं लागू होगा, अब 13 अगस्त तक करें आपत्ति

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 12:31 PM (IST)

    Prayagraj New Circle Rate प्रयागराज में सर्किल रेट में संशोधन की प्रक्रिया में देरी हो रही है। बिल्डरों और नागरिकों ने प्रस्तावित वृद्धि पर आपत्तियां दर्ज कराई हैं जिसके कारण नया सर्किल रेट एक अगस्त के बजाय 15 अगस्त के बाद लागू होगा। सबसे ज़्यादा आपत्तियां सदर तहसील में दर्ज की गई हैं।

    Hero Image
    प्रयागराज के सर्किल रेट में संशोधन पर 13 अगस्त तक आपत्तियां ली जाएंगी।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Prayagraj New Circle Rate काफी संख्या में आपत्तियां आ जाने से प्रयागराज में नया सर्किल रेट एक अगस्त से नहीं लागू होगा। बिल्डरों समेत सैकड़ों लोगों ने फ्लैट तथा जमीन का सर्किल रेट बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को लेकर ढेरों आपत्तियां दी हैं। अब नया सर्किल रेट 15 अगस्त के बाद ही लागू हो सकेगा। इसके लिए निर्देश जारी हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले एक अगस्त से लागू होना था नया सर्किल रेट

    नए सर्किल रेट को लेकर लगभग 22 जुलाई को निर्देश जारी किए गए थे कि एक अगस्त से लागू किया जाएगा। इसके साथ ही यह निर्देश भी हुए थे कि 30 जुलाई तक आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों का निस्तारण 31 जुलाई को किए जाने को कहा गया था। इसके पहले ही अब एक अगस्त से सर्किल रेट नहीं लागू करने के निर्देश हो गए। अब 13 अगस्त तक प्रस्तावित सर्किल रेट की आपत्तियां ली जाएंगी।

    14 अगस्त को होगा आपत्तियों का निस्तारण 

    आपत्तियों का निस्तारण 14 अगस्त को किया जाएगा। इसके बाद ही इसे लागू किया जाएगा। एआइजी स्टांप राकेश चंद्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्टांप (संपत्ति का मूल्यांकन) नियमावली के अंतर्गत दी गई व्यवस्थाओं के अनुसार जनपद प्रयागराज की सभी तहसीलों से संबंधित भूमि एवं संपत्तियों की मूल्यांकन सूची वर्ष 2025-26 प्रस्तावित-अनंतिम रूप से प्रकाशित हो चुकी है। जो संबंधित तहसील, उप निबंधक, सहायक महानिरीक्षक, निबंधन प्रयागराज तथा जिला निबंधक-एडीएम वित्त एवं राजस्व के कार्यालय तथा नोटिस बोर्ड पर अवलोकन के लिए चस्पा किया गया था। अब आपत्ति के अवसर को 15 दिन तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

    सबसे अधिक आपत्तियां सदर तहसील से 

    बताते हैं कि अभी तक सबसे ज्यादा आपत्तियां सदर तहसील में आई हैं। यहां के सिविल लाइंस क्षेत्र में कई बड़े बिल्डर ने आपत्ति दर्ज कराई है कि फ्लैट का सर्किल ज्यादा बढ़ाया गया है। साथ ही सर्किल रेट बढ़ाने के तरीके पर भी आपत्ति जताई है। दूसरे नंबर पर फूलपुर तहसील क्षेत्र से आपत्तियां आई हैं। करछना और सोरांव तहसील से भी कुछ आपत्तियां आई हैं।

    आपत्ति देने में आमने-सामने आए बिल्डर

    सर्किल रेट बढ़ाने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताने में कई बिल्डर आमने-सामने भी हो गए हैं। एक बिल्डर ने आपत्ति जताई है कि दूसरे बिल्डर के अपार्टमेंट का सर्किल रेट कम है जबकि उनका ज्यादा है। इसी तरह से कई बिल्डरों ने एक-दूसरे के अपार्टमेंट में सर्किल रेट कम-ज्यादा होने की आपत्ति भी जताई है।

    फूलपुर के कई क्षेत्रों में सर्किल रेट बढ़ाने की मांग

    फूलपुर तहसील क्षेत्र में कई लोगों ने प्रस्तावित सर्किल रेट को और बढ़ाने की मांग उठाई है। इसको लेकर आपत्ति भी दी गई है। मनिकापुर के तीन लोगों ने मांग उठाई है कि उनके यहां का सर्किल रेट बढ़ाया जाए। गोतावां के लोगों ने बैनामा की कापी लगाकर सर्किल बढ़ाने को कहा है। भागीपुर में इस समय नया सर्किल रेट 11 हजार रुपये वर्ग मीटर है, जिसे और बढ़ाया जाए। इसी तरह कुआंडिह में 10 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर बढ़ाने के प्रस्ताव को भी बढ़ाने की मांग उठी है। यहां के लोगों का कहना है कि अंदावा के बराबर 16 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर सर्किल रेट किया जाए। झूंसी के पास नसीरपुर में छह हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर को भी बढ़ाने की मांग हुई है।