Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railways News: लोको पायलटों की पत्नियों की भी अब होगी काउंसलिंग, इस वजह से NCR ने उठाया यह कदम

    Updated: Thu, 20 Jun 2024 10:08 AM (IST)

    माना जा रहा है कि रेलवे अधिकारी क्रू नियंत्रक व विशेषज्ञ काउंसलर कार्यस्थल पर लोको पायलट को एकाग्र रखने में बदलाव लाएंगे। पत्नियों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह लोको पायलटों को घर की परेशानियों से दूर रखें। घर में बच्चों के एडमिशन स्वजन की बीमारी पर चिकित्सक को दिखाने के भार से भी लोको पायलटों को बचाया जाएगा। इसके लिए रेलवे के वेलफेयर इंस्पेक्टर काम करेंगे।

    Hero Image
    लोको पायलटों को घर की परेशानियों व तनाव से दूर रखने का निर्देश दिया है।

     जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के महाप्रबंधक रविंद्र गोयल ने हजारों लोगों के जीवन की सुरक्षा के साथ ट्रेन संरक्षा में बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाले लोको पायलटों को घर की परेशानियों व तनाव से दूर रखने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में लोको पायलट और पत्नी के बीच सामंजस्य रखने के लिए काउंसलिंग होगी, जिससे कि लोको पायलट पारिवारिक तनाव से न जूझें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर मध्य रेलवे में प्राथमिकता के आधार पर लोको पायलट की पत्नियों की नियमित काउंसलिंग होगी। रेलवे के अन्य जोन में पहले से चल रही व्यवस्था को जलपाईगुड़ी रेल हादसे के बाद पूरे एनसीआर जोन में कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

    इसे भी पढ़ें-'इंस्पेक्टर साहब से बात हो गई है...विकास दूबे की तरह गोली मारेंगे', बरेली पुलिस को मिली धमकी

    यह इंस्पेक्टर रनिंग कर्मियों के घर मदद पहुंचाएंगे। महिला लोको पायलटों के पतियों की भी काउंसलिंग की व्यवस्था होगी। पति-पत्नी की कोशिश यह होगी ड्यूटी पर जाने से पहले लोको पायलट गुणवत्ता पूर्ण विश्राम अवश्य करें। पूरी खुशी व ऊर्जा के साथ ही ड्यूटी करें।

    इसे भी पढ़ें-घर में बेटे के शव के साथ दो दिनों से रह रही थी असहाय मां, बदबू आने पर पड़ोसियों ने की जांच तो खुला मामला

    एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि लोको पायलट जब ड्यूटी पर होंगे तो उनके घर में किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण के लिए लाबी/टीएलसी व लाबी हेल्प लाइन वाट्सएप ग्रुप काम करेगा। समस्या के निस्तारण की प्रक्रिया तत्काल शुरू हो जाएगी।

    अभी 9354 एलपी-एएलपी कर रहे काम

    उत्तर मध्य रेलवे में इस समय 9354 लोको पायलट (एलपी) व असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी)हैं। इसमें 4060 पुरुष व 11 महिला लोको पायलट यानी कुल 4071 लोको पायलट हैं। जबकि 5047 अस्सिटेंट लोको पायलट व 236 महिला लोको पायलट यानी कुल 5283 असिस्टेंट लोको पायलट इस समय एनसीआर में कार्यरत हैं।