Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News : चंद्रशेखर आजाद पार्क में टहलने के लिए घर बैठे बनवा सकेंगे पास, लाइन में नहीं लगना पड़ेगा

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 05:05 PM (IST)

    प्रयागराज के चंद्रशेखर आजाद पार्क (पुराना नाम कंपनी बाग) में प्रवेश के लिए अब आनलाइन पास की सुविधा लोगों को मिलेगी। इसके लिए लोगों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। 10 हजार लोगों का लगभग पार्क में प्रतिदिन आवागमन होता है। पांच रुपये पार्क में प्रवेश शुल्क है। 100 रुपये में एक माह का पास बनता है।

    Hero Image
    चंद्रशेखर आज़ाद पार्क प्रयागराज में प्रवेश के लिए अब आनलाइन पास की सुविधा लोगों को मिलेगी।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। चंद्रशेखर आजाद पार्क को प्रयागराज शहर का दिल कहा जाता है। शहर के बीचोबीच स्थित पार्क 133 एकड़ में फैला हुआ है। यह न केवल एक सुंदर हरा-भरा स्थान है, बल्कि यह स्वतंत्रता संग्राम का भी प्रतीक है। पार्क शहरवासियों के लिए एक लोकप्रिय स्थान है, जहां वे सुबह और शाम टहलने, परिवार के साथ मौज मस्ती के अलावा प्रकृति का आनंद लेने आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय के साथ पार्क में आने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पार्क प्रवेश के लिए पांच रुपये शुल्क लिया जाता है। हर दिन पार्क में आने वालों का निर्धारित शुल्क लेकर पास बनाया जाता है। टिकट और पास वर्तमान में आफ लाइन बनाया जाता है। हालांकि आने वाले दिनों में लोगों को पास बनवाने के लिए पार्क आने की आवश्यकता नहीं होगी।

    लोग घर बैठे अपनी इच्छा के अनुसार पास बनवा सकेंगे। इस सुविधा का लाभ लोगों को मिले इसके लिए आजाद पार्क की वेबसाइड बनाई जाएगी। निर्धारित शुल्क जमा करके कोई भी पास बनावा सकेगा। दो से तीन दिन के भीतर पास बन जाएगा।आजाद पार्क में पास की तीन कैटेगरी निर्धारित की गई है। एक,तीन,छह और 12 माह के लिए पास बनाया जाता है। 

    आम, आंवला व फूलों के बाग करते हैं आकर्षित

    पार्क के बीच के हिस्से में लगाए गए विभिन्न किस्मों के फूल और पार्क के पूर्वी, दक्षिणी हिस्से में आम, आंवला और अन्य फलों के बाग लोगों को आकर्षित करते हैं। यहां से लोग फलदार, छायादार और शोभाकार पौधे भी खरीदकर ले जाते हैं। गेट नंबर एक के पास बनाई गई झील आकर्षक का केंद्र बनी हुई है।

    सुबह-शाम सैर करने वालों की लगती है भारी भीड़

    शहर के बीचोबीच और हराभरा होने के कारण चंद्रशेखर आजाद पार्क सुबह-शाम सैर करने वालों की पहली पसंद है। दोनों वक्त यहां टहलने वालों की भारी भीड़ होती है। प्रतिदिन यहां पर आठ से 10 हजार लोगों का आवागमन होता है। पार्क में बनाए गए सिंथेटिक ट्रैक पर टहलने और योग आदि करने के बाद घर लौटते हैं।

    आनलाइन पास के लिए बनेगी वेबसाइट

    राजकीय उद्यान शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के अधीक्षक जगदीश प्रसाद ने बताया कि आजाद पार्क शहर के चुनिंदा पार्कों में से एक है। घर बैठे लोग आनलाइन पास बना सकें इसके लिए जल्द ही वेबसाइट बनवाई जाएगी। आजाद पार्क की वेबसाइड पर पार्क की उपलब्धता और उपयोगिता भी लोग आसानी से जान सकेंगे। सब कुछ सही रहा तो आने वाले कुछ महीनों में यह सुविधा लोगों को मिलने लगेगी।