Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ कल, शाम को आएगी सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 07:15 PM (IST)

    नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन कल शाम को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। विशेष गाड़ी संख्या 03261 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली में एसएलआरडी के दो सामान्य के 11 स्लीपर के आठ भोजनयान के एक समेत कुल 22 कोच होंगे। दिल्ली में इसके पहुंचने का समय भोर में चार बजे निर्धारित हुआ है।

    Hero Image
    नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन कल शाम प्रयागराज सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए एक नई ट्रेन का संचालन कर रही है। यह गाड़ी संख्या 22361/22362 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को गाड़ी संख्या 03261 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली तथा शनिवार को गाड़ी संख्या 03262 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल उद्घाटन विशेष रेलगाड़ी के रूप में चलाई जाएगी। इससे यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिल सकेगी। 

    गाड़ी संख्या 22361/22362 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा रहेगी। विशेष गाड़ी संख्या 03261 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली में एसएलआरडी के दो, सामान्य के 11, स्लीपर के आठ, भोजनयान के एक समेत कुल 22 कोच होंगे।

    शुक्रवार दोपहर 11.45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल से प्रस्थान कर यह ट्रेन 12 बजे पटना पहुंचेगी। इसके बाद दानापुर, आरा, बक्सर, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए शाम 6.15 बजे प्रयागराज के सूबेदारगंज स्टेशन पर पहुंचने का इसका समय निर्धारित किया गया है। फिर इसका ठहराव गोविंदपुरी, गाजियाबाद और नई दिल्ली होगा।

    दिल्ली में इसके पहुंचने का समय भोर में चार बजे निर्धारित हुआ है। शनिवार को यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम छह बजे चलेगी। सूबेदारगंज में भोर में तीन बजे पहुंचने का समय है। राजेंद्र नगर टर्मिनल पर यह अगले दिन 11.45 बजे पहुंचेगी। इसका नियमित संचालन 31 जुलाई से होगा।