Railway News : यात्रियों को रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही मिलेगी ओला-उबर की सुविधा, हेल्प डेस्क करेगी सहायता
ओला-उबर की सुविधा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए समय और सुविधा की दृष्टि से क्रांतिकारी साबित होगी। स्टेशन पर ही हेल्प डेस्क और काउंटर होंगे जहां कर्मचारी यात्रियों की सहायता करेंगे। यात्री मोबाइल एप या काउंटर के जरिए तुरंत वाहन बुक कर सकेंगे। प्रयागराज जंक्शन कानपुर सेंट्रल और ग्वालियर स्टेशन पर सबसे पहले यह सुविधा मिलेगी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। यह सुविधा विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी जो देर रात या पहली बार शहर में पहुंच रहे हैं। यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलते ही कैब बुक करने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। यात्री ओला-उबर एप के माध्यम से या स्टेशन पर मौजूद काउंटर पर जाकर कैब बुक कर सकेंगे। काउंटर पर तैनात कर्मचारी बुकिंग प्रक्रिया में सहायता करेंगे, जिससे तकनीकी रूप से कम जानकार यात्रियों को भी आसानी होगी। इस सुविधा से यात्रियों को पारदर्शी किराया, सुरक्षित यात्रा और समय की बचत होगी।
इसके अलावा, ड्राइवरों की जानकारी और जीपीएस ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं यात्रियों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेंगी। एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं की तुलना एयरपोर्ट पर जिस तरह यात्री टर्मिनल से बाहर निकलते ही टैक्सी या कैब बुक कर सकते हैं, उसी तरह रेलवे स्टेशनों पर भी ओला-उबर काउंटर यात्रियों को त्वरित और व्यवस्थित परिवहन सुविधा प्रदान करेंगे।
प्रयागराज, कानपुर, ग्वालियर, झांसी, आगरा स्टेशनों पर सुविधा
उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, ग्वालियर, झांसी और आगरा जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ओला-उबर जैसी कैब सेवाओं की सुविधा शुरू करने की योजना बनाई है। इस पहल के तहत स्टेशनों पर ओला-उबर के लिए विशेष काउंटर स्थापित किए जाएंगे, जहां यात्री तत्काल वाहन बुक कर सकेंगे और अपनी यात्रा को सुगम बना सकेंगे।
प्रयागराज मंडल में इस योजना पर काम शुरू है
रेलवे अपने स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में ओला-उबर जैसी कैब सेवाएं शुरू की जाएगी। प्रयागराज मंडल में इस योजना पर काम शुरू हो चुका है। एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसमें पुनर्विकसित स्टेशनों पर कैब सेवाओं के लिए विशेष स्थान आवंटित करने की व्यवस्था शामिल है।
आधुनिक यात्री सुविधाएं
प्रयागराज जंक्शन का पुनर्विकास 959.78 करोड़ रुपये से, कानपुर सेंट्रल का 766.91 करोड़ रुपये से और ग्वालियर जंक्शन का 534.70 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। पुनर्विकास के बाद इन स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाएं लागू की जाएंगी, जिनमें ओला-उबर काउंटर प्रमुख होंगे।
क्या कहते हैं रेलवे के अधिकारी
उत्तर मध्य रेलवे NCR के प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया कि रेलवे की कोशिश है कि स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हों। ओला-उबर काउंटर इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।" यह सुविधा स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक और यात्री-अनुकूल बनाएगी, जिससे रेल यात्रा का अनुभव और बेहतर होगा। इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। "
हिमांशु शुक्ला, सीनियर डीसीएम, प्रयागराज मंडल, उत्तर मध्य रेलवे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।