Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: प्रयागराज में चौकीदार की हुई मौत, अब कौन बताएगा चोरों का पता

    प्रयागराज के नारेपार बुदौना गांव में किसान उदित नारायण तिवारी के घर हुई चोरी का मामला उलझ गया है। पीड़ित ने चौकीदार हीरालाल पर आरोप लगाया था जिसकी बाद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। सपा ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है।

    By Tara Gupta Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 29 May 2025 10:20 AM (IST)
    Hero Image
    कुछ संदिग्ध युवकों से पुलिस कर रही है पूछताछ। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। चौकीदार हीरालाल की हुई मौत, अब कौन बताएगा चोरों का पता। जी हां। नवाबगंज के नारेपार बुदौना गांव निवासी किसान उदित नारायण तिवारी के घर हुई लाखों की चोरी की गुत्थी उलझ गई है। पीड़ित ने जिस हीरालाल पर चोरी का आरोप लगाया था, उसकी मौत हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब घटना में कौन-कौन शामिल था, इसका पता लगाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर हो गई है। हालांकि पुलिस कुछ संदिग्ध युवकों से चोरी के बारे में पूछताछ कर रही है, लेकिन कोई खास सुराग नहीं मिल सका है।

    बताया गया है कि किसान उदित नारायण तिवारी अपने घर की रखवाली की जिम्मेदारी चौकीदार हीरालाल को देकर बागेश्वर धाम चले गए थे। वहां से लौटने पर पता चला कि मकान के भीतर आलमारी में रखी नकदी व लाखों के जेवरात गायब हैं। तब उसने चौकीदार को अपने घर पर बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की थी।

    मगर जेवरात का पता नहीं चला। फिर उदित ने चौकीदार पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। सोमवार को पुलिस ने हीरालाल को पूछताछ के लिए बुलाया, जहां उसकी संदिग्ध दशा में मौत हो गई थी। मंगलवार सुबह पीड़ित परिवार ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत की बात बताई।

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर नाराज परिवार भी शांत हो गया था। हीरालाल की मौत से पहले पुलिस यह पता चला था कि चोरी करने वालों के बारे में उसे मालूम है। उसने कुछ लोगों के नाम व स्थान भी बताया था, लेकिन बयान पूरा नहीं हो सका था। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि चोरी गए आभूषण का पता लगाना काफी कठिन होगा।

    सपाइयों ने पीड़ित परिवार के लिए मांगी 20 लाख की मदद-

    हीरालाल की मौत के बाद बुधवार को सपा के जिलाध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व मंत्री अंसार अहमद व दूधनाथ पटेल, शांति प्रकाश, संगम लाल, राकेश पासी, दान बहादुर समेत पार्टी के कई पदाधिकारी पीड़ित परिवार के घर पहुंचा। हीरालाल के बच्चों, मां नैका देवी, भाई श्याम लाल से घटना के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें सांत्वना दी। साथ ही पुलिस कस्टडी में मौत का आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद व सुरक्षा देने की मांग की। कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार की हर तरह से मदद करेगी।