Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के ल‍िए सुनहरा अवसर, 5,464 पदों पर भर्ती कराएगा SSC

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 07:35 PM (IST)

    कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार के 5464 पदों पर भर्ती करेगा। एमटीएस के 4375 और हवलदार के 1089 पद हैं। पहले एमटीएस पदों की संख्या जुटाई जा रही है बताई गई थी जिससे युवाओं में असमंजस था। अब एसएससी ने अधिसूचना जारी कर एमटीएस पदों की संख्या स्पष्ट कर दी है। आवेदन फार्म में सुधार 29 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जा सकता है।

    Hero Image
    5,464 पदों पर होगी मल्टी टास्किंग स्टाफ व हवलदार भर्ती।

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) मल्टी टास्किंग (गैर तकनीकी) स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) के 5,464 पदों पर भर्ती कराएगा। इसमें एमटीएस के 4,375 पद और हवलदार के 1,089 पद शामिल हैं। एसएससी की इस संशोधित अधिसूचना से उन लाखों युवाओं को बड़ी राहत मिली है जो एमटीएस पदों की स्थिति को लेकर असमंजस में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, 26 जून को आवेदन प्रक्रिया शुरू करते समय जारी अधिसूचना में एसएससी ने एमटीएस के पदों की संख्या ‘जुटाई जा रही है' के रूप में दर्शाई थी, जबकि हवलदार के पदों की संख्या 1,075 बताई थी। अब एसएससी ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर एमटीएस के पदों की संख्या स्पष्ट करते हुए 4,375 कर दी है। वहीं, हवलदार के पदों की संख्या को संशोधित कर 1,089 कर दी है।

    एमटीएस-हवलदार भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जुलाई को पूरी हो चुकी है और अब आवेदन फार्म में सुधार की प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई की रात 11 बजे तक चलेगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा की संभावित तिथि 20 सितंबर से 24 अक्टूबर प्रस्तावित की गई है।

    यह भी पढ़ें- New Education Policy : विद्या भारती के स्कूलों में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत के साथ एक क्षेत्रीय भाषा की होगी पढ़ाई