प्रयागराज में बदमाशों को खाकी का खौफ नहीं! दीवान के सामने पत्नी की चेन खींचकर भागे बदमाश; Police कर रही तलाश
प्रयागराज में बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। इसका प्रमाण है कि शहर के कटरा बाजार में सरेराह बाइक सवार बदमाशों ने दीवान के सामने ही उनकी पत्नी का चेन खींच लिया और मौके भाग निकले। दीवान ने पीछा किया लेकिन उन्हें पकड़ने में असफल रहे। पुलिस अब छिनैती का मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। आपरेशन त्रिनेत्र से शहर में हर तरफ सीसीटीवी कैमरों के जाल और पुलिस गश्त के दावों के बीच कटरा बाजार में छिनैती की एक और घटना हो गई। कटरा बाजार में पुलिस विभाग के हेड कांस्टेबल के सामने पत्नी के गले से सोने की चेन खींचकर बाइक सवार बदमाश भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों का सुराग लगाया है, लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
यह है पूरा मामला
एलनगंज मुहल्ले में रहने वाले दीवान आलोक कुमार की तैनाती पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में है। वह तीन दिन के अवकाश पर घर आए थे। 13 सितंबर की रात करीब सवा आठ बजे वह कटरा बाजार में खरीदारी के बाद लौट रहे थे। तभी एएन झा हास्टल के पास काले रंग की पल्सर बाइक सवार दो युवक बगल से गुजरे। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने आलोक की पत्नी आशा के गले पर झपट्टा मारकर चेन खींची तेज रफ्तार में भाग निकले।
इसे भी पढ़ें, UP Politics: केशव मौर्य ने कहा ‘मुल्ला’ तो अजय राय ने बताया ‘चलनी’, लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल हुई तेज
कई संदिग्धों को उठाकर पुलिस ने की पूछताछ
दीवान ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे। इसके बाद डायल 112 और कर्नलगंज थाने की पुलिस को सूचना दी। दीवान ने बताया कि लुटेरों की उम्र करीब 25 साल रही होगी। कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि छिनैती का केस लिखकर लुटेरों की तलाश की जा रही है। जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों से भी कुछ सुराग मिले हैं। कई संदिग्ध युवकों को उठाकर पूछताछ की गई है। लुटेरों को जल्द दबोचने की कोशिश हो रही है। पिछले दिनों आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी की मदद से एसओजी और दारागंज थाने की पुलिस ने प्रवक्ता से मोबाइल छीनकर भागे तीन युवकों को गिरफ्तार कर कई मोबाइल फोन बरामद किए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।