Pratapgarh Accident News : नाना के अंत्येष्टि में आया युवक गंगा में डूबा, सीढ़ियों से फिसल गया था, गोताखोर तलाश रहे
प्रतापगढ़ जिले में मानिकपुर के राजघाट पर नाना के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए 22 वर्षीय अजय गौतम गंगा नदी में डूब गया। सीढ़ियों से फिसलने के कारण वह तेज धारा में बह गया। पुलिस और गोताखोरों की टीम उसे ढूंढ रही है। घटना के बाद परिवार में गमगीन माहौल है।
संसू,जागरण, मानिकपुर (प्रतापगढ़)। प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर स्थित गंगा के राजघाट पर शनिवार दोपहर हादसा हो गया। यहां नाना के अंतिम संस्कार में आए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। उसका पैर फिसल गया था, जिससे गहरे पानी में चला गया था। उसकी तलाश गोताखोर कर रहे हैं।
बजहा बीट वार्ड निवासी राम लखन गौतम का 22 वर्षीय बेटा अजय गौतम शनिवार को दिन में लगभग तीन बजे अपने नाना रामदीन गौतम निवासी रामपुर गडौंली के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मानिकपुर के राजघाट गंगा तट पर आया हुआ था। वह सीढ़ियों से उतर ही रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया मौके पर मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाए तब तक वह गंगा नदी के तेज धारा में बह गया।
जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से ढूंढने का प्रयास किया परंतु खबर लिखे जाने तक युवक का कोई पता नहीं चल सका था। राम लखन मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण किया करते हैं। उनका अजय सबसे बड़ा बेटा था। दूसरे नंबर पर 20 वर्षीय बेटी मानसी, 18 वर्षीय मनीषा और 16 वर्षीय छोटा बेटा सनी है।
घटना की जानकारी होने पर बिलखते हए परिवार के अन्य लोग भी गंगा घाट पहुंचे। इस संबंध में थाना प्रभारी मानिकपुर दीप नारायण ने बताया कि डूबे युवक को ढूंढने के लिए राजघाट गंगा तट से लेकर करेती घाट तक गोताखोरों के साथ पुलिस की टीम लगी हुई है। प्रयास किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।