Mahakumbh Stampede Updates: संगम पर भीड़ संभालने के लिए रेलवे ने चलाईं 370 ट्रेनें, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Mahakumbh Stampede Updates: प्रयागराज में महाकुंभ में हुए हादसे में प्रशासन ने 30 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की है। मंगलवार रात मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ में भगदड़ मच गई थी। हादस संगम तट के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गया।

Mahakumbh Accident Updates: प्रयागराज में महाकुंभ में हुए हादसे में प्रशासन ने 30 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की है। मंगलवार रात मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ में भगदड़ मच गई थी। हादस संगम तट के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गया। देर शाम तक महाकुंभ नगर के डीआईजी वैभव कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि भगदड़ में 90 लोग घायल हुए हैं।
तीन नदियों में समाने जन समुद्र त्रिवेणी आया तो प्रबंध में 370 ट्रेनों का संचालन हुआ। देर रात तक क्रम जारी रहा...। रेलवे ने शाम सात बजे तक ही 150 विशेष व 130 दैनिक ट्रेनों का संचालन कर दिया। हर चार मिनट पर एक ट्रेन चलाई गई। कुल आठ स्टेशनों का प्रयोग ट्रेनों के संचालन के लिए किया गया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुंभ ट्रेन सेवाओं की समीक्षा की। वह यात्री सुविधाओं तथा ट्रेन परिचालन पर निगरानी के लिए रेल भवन में स्थापित वॉर रूम पहुंचे।
आगामी 03 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान होना है। मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक गुरुवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा करें। बसंत पंचमी के दृष्टिगत सुरक्षा व सुविधा से जुड़े हर एक बिंदु पर फोकस करें।
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है। इसके लिए रणनीतिक तौर पर ट्रेनों के शिड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है। देश के विभिन्न रूटों से प्रयागराज की ओर जाने वाली लगभग दो दर्जन नियमित ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इसके बदले में कम दूरी की अत्यधिक ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है।


महाकुम्भ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक की, जिसमें सीएम ने प्रयागाज व आसपास के जिलों वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शाम के 7:00 तक 150 महाकुंभ विशेष ट्रेनों का संचालन हो चुका है। अभी भी लगातार प्लेटफार्म पर ट्रेन लगाई जा रही है । लेकिन भीड़ थोड़ी भी कम नहीं हो रही है । भीड़ के आने का क्रम जारी है। रात 12:00 बजे तक 200 के आसपास ट्रेनों का संचालन हो जाएगा।
महाकुंभ भगदड़ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 3 सदस्यीय आयोग घटना की जांच करेगा। उन्होंने घटना पर दुख भी जताया है।
29 जनवरी को शासन ने सख्त निर्देश दिए थे कि कोई भी वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा। आज मेला प्रशासन ने वीआईपी प्रोटोकॉल इंटरटेन नहीं किया। जो भी मुख्य स्नान पर्व हैं उस पर कोई वीआईपी प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा।
महाकुंभ मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया है।
महाकुंभ हादसे को लेकर डीआईजी वैभव कृष्ण ने प्रेसवार्ता कर बताया कि भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। वहीं, 90 से अधिक घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि 30 मृतकों में से 25 की पहचान की जा चुकी है।

सोमेश्वर घाट पर स्नान के बाद छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं ने अनुष्ठान किया, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई।
डीआईजी कुम्भ वैभव कृष्ण ने बताया कि आज बहुत बड़ी संख्या में भीड़ आई है। आसपास के जनपदों से भारी भीड़ प्रयागराज पहुंची है। अनुमान है कि 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु प्रयागराज में आए हैं। संगम समेत सभी घाटों पर लोग बड़ी संख्या में स्नान कर रहे हैं। भीड़ पर अब पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया है और स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
बुधवार के दिन शाम चार बजे तक कुल 5.71 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान किया। वहीं, अब तक महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 19.94 करोड़ से अधिक पहुंच चुकी है।
परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि जो हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम मृतकों की सद्गति के लिए प्रार्थना करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं।
मैं यह कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री मोदी, योगी आदित्यनाथ और पूरा प्रशासन लगातार स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं। वे सहयोग कर रहे हैं लेकिन हमें भी ध्यान रखना है कि हम उनके आदेशों का पालन करें।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, "जो हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है... हम मृतकों की सद्गति के लिए प्रार्थना करते हैं, और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं। मैं यह कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री मोदी, योगी… pic.twitter.com/YYrPPTm57B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान कर रहे साधु-संतों पर पुष्प वर्षा की गई।
#WATCH प्रयागराज: मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान कर रहे साधु-संतों पर पुष्प वर्षा की गई। pic.twitter.com/Dk84OzjnJX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
मौनी अमावस्या पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि देश के तीनों शंकराचार्य आज यहां पवित्र स्नान करने जा रहे हैं। कल देर रात हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और सभी दुखी हैं लेकिन हमें सतर्क रहना चाहिए कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।
मैं श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि वे धैर्य रखें और कुंभ क्षेत्र में कहीं भी पवित्र स्नान करें। ऐसा कोई विशेष स्थान नहीं है जहां श्रद्धालु डुबकी लगाने के लिए एकत्र हों।
मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के दौरान त्रिवेणी के घाटों से ड्रोन से ली गई तस्वीरें।
#MahaKumbh2025 | Prayagraj, UP: Drone visuals from the Ghats of Triveni as a huge number of devotees reach for the Amrit Snan on the occasion of Mauni Amavasya.
— ANI (@ANI) January 29, 2025
As of 12 pm today, about 4.24 crore devotees have taken a holy dip. The total number of devotees who have taken a holy… pic.twitter.com/vOAAnlAhOm
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के लिए अखाड़े त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के लिए अखाड़े त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं। pic.twitter.com/hwt2thYxhO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान कर रहे साधु-संतों पर पुष्प वर्षा की गई।
पूर्वोत्तर रेलवे की सभी ट्रेनें प्रयागराज के लिए यथावत संचालित हो रही हैं, कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षित वापसी के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह अलर्ट है। श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए अतिरिक्त सहायता दल तैनात किए गए हैं।
मौनी अमावस्या पर अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू हो गया है। अभी तक कुल 5.04 करोड़ से अधिक लोगों ने आज संगम में डुबकी लगाई है। लगभग 20 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं।
मौनी अमावस्या पर अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू हो गया है। महानिर्वाणी अखाड़ा अमृत स्नान के लिए निकल चुका है।
सीएम योगी ने सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुओं, प्रदेश एवं देश वासियों से अपील की है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें, प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है...
सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुओं, प्रदेश एवं देश वासियों से मेरी अपील है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें, प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है... pic.twitter.com/r3qAkveJoz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2025
भगदड़ के बाद अब स्थिति कंट्रोल में है। अखाड़ा स्नान कुछ देर में शुरू होने वाला है। अखाड़ों के अमृत स्नान का शुभ मुहूर्त आ गया है।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने महाकुंभ में मची भगदड़ पर कहा कि जिस तरह से अब तक करीब 15 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके हैं और आज मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर करीब 8-10 करोड़ लोगों के पहुंचने की जानकारी आ रही है।
ऐसे समय में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां की व्यवस्थाओं को संभाला है, जिस तरह से सरकार वहां की व्यवस्थाओं में लगी हुई है, हालात सामान्य हो रहे हैं और लोग बड़ी श्रद्धा के साथ स्नान के लिए जा रहे हैं। सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी।
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने महाकुंभ में मची भगदड़ पर कहा, "जिस तरह से अब तक करीब 15 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके हैं और आज मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर करीब 8-10 करोड़ लोगों के पहुंचने की जानकारी आ रही है। ऐसे समय में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री… pic.twitter.com/aTt65nY7IC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
Mahakumbh Stampede: मऊ के कोपांगज क्षेत्र के फतेहपुर ताल नरजा निवासी 55 वर्षीय प्रभावती राजभर की महाकुंभ में भगदड़ के दौरान मौत हो गई है।

फतेहपुर में पुल के नीचे कानपुर से आने वाली गाड़ियों को रोका जा रहा है। मौके पर करीब 300 से ज्यादा गाड़ियों को प्रयागराज जाने से पहले रोक दिया गया है। मौके पर प्रशासन ने केवल शौचालय का इंतजाम किया है। इसमें महिलाएं व बच्चे हैं, जोकि परेशान हो रहे हैं।

फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर बाजार की ओर से जाने का रास्ता बंद किया गया। श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मैं घायल श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी घायल श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों।"
महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये आवश्यक है कि उप्र शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए। ‘विश्वस्तरीय व्यवस्था’ करने के प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई अब जब सबके सामने आ गयी है, तो जो लोग इसका दावा और मिथ्या प्रचार कर रहे थे, उन्हें इस हादसे में हत हुए लोगों की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए।
महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये आवश्यक है कि उप्र शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 29, 2025
‘विश्वस्तरीय व्यवस्था’ करने के प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई अब जब सबके सामने आ…
महाकुंभनगर। अखाड़ा क्षेत्र से संगम की ओर आने वाले सभी रास्ते बंद किए गए हैं। श्रद्धालु शास्त्री पुल से होकर शहर की ओर जा रहे हैं। बीएसएफ के जवान प्रत्येक पुल पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात किए गए हैं।
प्रयागराज: मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के लिए अखाड़ों और संतों के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए त्रिवेणी संगम पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
#WATCH प्रयागराज: मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के लिए अखाड़ों और संतों के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए त्रिवेणी संगम पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। pic.twitter.com/Rk1hcwoDP1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
प्रयागराज: कुंभ मेला SSP राजेश द्विवेदी ने कहा, "कोई भगदड़ नहीं हुई, अत्यधिक भीड़भाड़ थी जिसके कारण कुछ श्रद्धालु घायल हो गए... किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। मेरी श्रद्धालुओं से अपील है कि जो घाट उनके लिए खुले हैं, वहां आराम से स्नान करें। अमृत स्नान जल्द ही शुरू होने वाला है और यह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा...कई घाट विकसित किए गए हैं और लोग सुगमता से वहां स्नान कर रहे हैं..."
#WATCH प्रयागराज: कुंभ मेला SSP राजेश द्विवेदी ने कहा, "कोई भगदड़ नहीं हुई, अत्यधिक भीड़भाड़ थी जिसके कारण कुछ श्रद्धालु घायल हो गए... किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। मेरी श्रद्धालुओं से अपील है कि जो घाट उनके लिए खुले हैं, वहां आराम से स्नान करें। अमृत स्नान जल्द ही शुरू होने वाला… pic.twitter.com/6Rf2tXEwlF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
महाकुंभ में भगदड़ पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ में जो हादसा हुआ, वह बेहद दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है। इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बात की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।"
महाकुंभ नगर : महाकुंभ के दूसरे प्रमुख अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या में अखाड़े सादगी से स्नान करने निकले हैं। पहले अखाड़ों को सुबह पांच बजे से श्री महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा को स्नान करना था, लेकिन संगम तट पर भगदड़ मचने के कारण उनका स्नान रोक दिया गया।
घाट पर स्थिति सामान्य होने पर सुबह 10 बजे के बाद अखाड़ों का स्नान आरंभ हुआ, सबसे पहले वैष्णव सम्प्रदाय के दिगंबर अनी, निर्मोही अनी और निर्वाणी अनी अखाड़ा के संत स्नान कर रहे हैं।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा कि अमृत स्नान में वैभव नहीं दिखाया जाएगा। सादगी से 50 से सौ महात्मा स्नान करेंगे।

फाफामऊ गंगापुल पर श्रद्धालुओं को भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। प्रशासन ने भीड़ को रोक दिया है

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के लिए महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के चलते लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। हाइवे पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं। दो पहिया वाहन चालकों को भी आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। जिले में प्रवेश कर चुके प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को जगह-जगह बनाए गए होल्डिंग एरिया में रोका जा रहा है।
मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान के लिए महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आज सुबह 10 बजे तक 3.61 करोड़ लोगों ने पावन स्नान किया है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार 28 जनवरी तक कुल 19.94 करोड़ लोग महाकुंभ के दौरान पावन स्नान कर चुके हैं।

महाकुंभ मौनी अमावस्या पर प्रयागराज जाने वाले स्नानर्थियों की भीड़ स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ा। बुधवार की सुबह प्रयाग राज में भीड़ बेकाबू होने से रेल प्रशासन ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन को प्रयागराज के पूर्व जहां-तहां स्टेशनों पर रोक दिया गया। डीडीयू स्टेशन से बुधवार की सुबह सात बजे कुम्भ स्पेशल ट्रेन प्रयाग राज के लिए रवाना किया गया। जिसे मेजारोड में रोक दिया गया। रेल सूत्रों ने बताया कि प्रयाग राज किसी स्पेशल ट्रेन को रिसीव नहीं कर रहा है। डीडीयू स्टेशन के बाहर बैरीकेडिंग लगाकर यात्रियों को रोक दिया गया समान यात्रियों को पूछ कर स्टेशन में जाने दिया जा रहा है।
इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हुआ आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों के निर्देश पर ऐसा किया जा रहा है। स्थिति सामान्य होने पर कुम्भ स्पेशल ट्रेन को चलाया चलाया जाएगा।
त्रिवेणी मार्ग पर भीड़ का दबाव बिल्कुल अब खत्म नजर आ रहा है। सड़क काफी हद तक खाली हैं। प्रतिदिन होने वाली स्नान पर भीड़ जैसे ही भीड़ दिख रही है।

दैनिक भरवारी, मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए निकले स्नानार्थियों की भीड़ से बुधवार को सुबह से रेलवे फाटक भरवारी पर भीड़ लगी रही। इस दौरान अपने निजी वाहनों से कुम्भ यात्रा के लिए निकले देश के कोने कोने से आने वाले काफी श्रद्धालु भरवारी के रास्ते चित्रकूट के लिए निकल रहे हैं जिससे दिन रात वाहनों का आवागमन बना हुआ है। सुबह साढ़े नव बजे के लगभग रेलवे फाटक के पास भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस व आर पी एफ की पुलिस कहीं भी दिखायी नही पड़ी।
इस दौरान चित्रकूट दर्शन के लिए अपने निजी वाहन से परिवार के साथ जा रहे हरियाणा निवासी महेश गर्ग ने बताया कि वह मंगलवार को प्रयागराज कुम्भ स्नान कर रात्रि 10 बजे कुम्भ मेला से निकल पड़े थे तथा रास्ते मे रात्रि विश्राम कर अब चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे हैं तथा कहा कि कुम्भ हादसा सुनकर वह सभी काफी दुखी हैं। इसके पीछे हम लोगों में भी कमियां रही।
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के नहान के दिन भगदड़ होने से क़ई लोगों के मृत और घायल होने का समाचार पीड़ादायक है।
यह दुखद घटना इस मेले की अव्यवस्था और उत्तरप्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है।योगी सरकार ने सारा पैसा सिर्फ अपनी ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर खर्च किया ना की महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर, ये इस सरकार की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है।
हम लगातार ऐसी ही घटना के प्रति सचेत करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन शासन -प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगा।
दुर्घटना के पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
हम मृतकों के आत्मा की शांति व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
इसके साथ ही सरकार से यह आग्रह करते हैं कि मृतकों के लिए उचित मुआवजा व घायलों को मुआवजे के साथ मुफ्त इलाज का प्रबंध करे।
Mahakumbh Special Train: पीडीडीयू जंक्शन पर प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेनों को रोक दिए जाने की सूचना है। सभी यात्रियों को प्लेटफार्म से बाहर जाने व ट्रेन पर न चढ़ने की सलाह दी जा रही है।
मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान के लिए महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आज सुबह 6 बजे तक 1.75 करोड़ लोगों ने पावन स्नान किया है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार 28 जनवरी तक कुल 19.94 करोड़ लोग महाकुंभ के दौरान पावन स्नान कर चुके हैं।
#WATCH प्रयागराज | मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान के लिए महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
आज सुबह 6 बजे तक 1.75 करोड़ लोगों ने पावन स्नान किया है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार 28 जनवरी तक कुल 19.94 करोड़ लोग महाकुंभ के दौरान पावन… pic.twitter.com/hXD56tNGbN

दिल्ली में द्वारका सेक्टर-18 बी के प्रमोद कुमार शमा पेशे से व्यवसायी हैं। पत्नी, मां सरस्वती, दो बेटे श्रेयांश और दिव्यांश को कुंभ स्नान कराने लाए थे। डेढ़ से पौने दो बजे के बीच वे नहाकर आए ही थे कि एकाएक पीछे से भीड़ का रेला आया और वहां खड़े लोग दब गए। जो गिरा, वह उठ नहीं पाया और पीछे के लोग उन पर चढ़ते चले गए।
प्रमोद कहते हैं, मैं संभला और देखा तो मां और बेटे मेरे पास थे। अंडरवियर में ही मैंने तीनों का हाथर पकड़ा और घाट से निकलने लगा। पत्नी नहीं दिखी। मां और बेटे उसे ढूंढने की जिद करने लगे लेकिन इन्हें बचाना मेरी प्राथमिकता थी। अगर रूकता तो अनहोनी की आशंका थी। बाद में पत्नी केंद्रीय अस्पताल में मिलीं।
बताया कि वह सामान समेटने में पीछे रह गई थीं। फ्लैक्स गिरने से वह चोटिल हो गई थीं। जहां वह गिरी थीं, वहां कुछ महिलाएं-बच्चे बेसुध पड़े थे। शायद उनमें जान नहीं बची थी। भगवान का प्रताप है कि हमारा पूरा परिवार सेफ है।
सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद से ही सीएम योगी लगातार अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी के साथ 4:00 बजे से बैठक कर रहे हैं। जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश बंद किए जाने से चित्रकूट में 30 हजार से अधिक जाम में फंस गए है। प्रयागराज बरगढ़ बॉर्डर से लेकर भरतकूप तक जाम लगा हुआ है। श्रद्धालुओं को होर्डिंग एरिया में शिफ्ट करने के साथ वाहनों को खाली स्थान का पार्क कराया जा रहा है।
ट्रैफिक कंट्रोल के लिए बरगढ़ बॉर्डर में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह लगे हुए हैं। सभी थानों का अलर्ट कर दिया गया है। दूसरी ओर ट्रेनों को भी प्रयागराज जाने से रोक दिया गया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस को भरतकूप रेलवे स्टेशन में खड़ा कराया गया है। यह ट्रेन 5:00 से यहां पर खड़ी है।

Mauni Amavasya Live Updates: स्काउट गाइड अब जिन श्रद्धालुओं के बैग छूट गए हैं उनके सामानों की चेकिंग कर रहे हैं। कुछ लोगों की पर्स मिल रही है कुछ लोगों की पर्स में आधार कार्ड मिल रहे हैं।

Mahakumbh Stampede LIVE Updates: संगम किनारे भगदड़ के बाद सफाईकर्मी बिखरे हुए सामान को साफ करने में जुट गए हैं।

संगम में खुले आसमान में रहने के बाद श्रद्धालु वहां पर खाना बनाने लगे हैं।

संगम किनारे भगदड़ के बाद इस तरह लोगों के बैग उनके सामान छूट गए हैं। समान का ढेर लगा है।

Mahakumbh Stampede: फाफामऊ गंगाघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ काफी ज्यादा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं करे स्नान, संगम नोज की ओर जाने का न करें प्रयास। स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं। जहां पर स्नान किया जा सकता है। प्रशासन के का पालन करें। व्यवस्था बनाने में करें सहयोग, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें।
केंद्रीय अस्पताल में घायल को लेकर पहुंची एंबुलेंस में लगी आग को बुझाते कर्मचारी।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, "जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं। हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे... जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे... मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं... यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए... "
#WATCH | #महाकुंभ2025 | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, "जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं। हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे... जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे... मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के… pic.twitter.com/eyIaa2JbVG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025

महाकुंभ में पूर्वांचल की भीड़ लगातार वापस हो रही है। अभी आने का भी सिलसिला जारी है
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा कि हम सभी 13 अखाड़े स्नान नहीं करेंगे क्योंकि जिस तरीके से आज जो घटना हुई है वह बहुत दुःखद घटना है इसलिए हम लोग मौनी अमावस्या का स्नान नहीं करने का फैसला लिया है अब हम लोग बसंत पंचमी का अमृत स्नान करेगे ।
संगम तट से पहले बने द्वार के पास हुई भगदड़ के बाद स्थिति अनियंत्रित हो गई। कई श्रद्धालुओं की मौत और घायल होने से अफरातफरी मच गई। पुलिस, प्रशासन, आपदा प्रबंधन की टीम ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया। करीब तीन घंटे की बाद स्थिति को काफी नियंत्रित कर लिया गया लेकिन पूरी तरह से नियंत्रित करने में अफसर जुटे रहे। उधर, अखाड़ों ने अमृत स्नान करने से इन्कार किया और कहा कि वह मेला प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करेंगे।
अग्नि अखाड़ा की महामंडलेश्वर कनकेश्वरी देवी ने अमृत स्नान न करने की जानकारी दी। pic.twitter.com/iuy7yoPyWV
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) January 29, 2025
अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि संतों से शिविर में जाने की अपील करते। pic.twitter.com/7CkkXnyHaK
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) January 29, 2025
अमृत स्नान न करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अखाड़ों से बात की। इससे अखाड़ों ने अमृत स्नान टाल दिया। सुबह पांच बजे श्री महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा को अमृत स्नान करना था। इसके बाद निरंजनी और आनंद अखाड़ा स्नान करते। फिर जूना, अग्नि, आवाहन और किन्नर अखाड़ा के स्नान का समय था। इनके बाद वैष्णव संप्रदाय के दिगंबर अनी, निर्मोही अनी और निर्वाणी अनी स्नान करते। अंत में निर्मल अखाड़ा को अमृत स्नान करना था।

हादसे के बाद मोर्चरी हाउस में ताला बंद मिला। मीडिया के पहुंचने से पहले सीएमओ वहां से निकल गए। वहीं नागवासुकी के पास से एक डेडबॉडी अस्पताल पहुंचाई गई है।
आठ-नौ लोगों में पांच लोग लापता: श्रद्धालु त्रिभुवन
जिनके अपने खो गए हैं, वे इसके लिए पूरी तरह से महाकुंभ मेला प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।उनका कहना है कि संगम के पास अचानक भीड़ को रोक दिया गया। कहीं पर ना जा पाने की स्थिति में लोग बैरिकेडिंग पार करने लगे और इस दौरान भगदड़ मच गई।
महाकुंभ भगदड़: स्नान करने आए त्रिभुवन का कहना है कि संगम में यातायात की व्यवस्था नहीं थी। उनके साथ आए आठ-नौ लोगों में पांच लोग लापता हैं। pic.twitter.com/L5XCVETW9f
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) January 29, 2025

इसके साथ ही जिला व प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि आप लोग रुकें। आपके रहने-खाने की व्यवस्था की जा रही है। अगर वापस जाना चाहते हैं तो भी चले जाएं।

सभी उच्चाधिकारी मेला प्राधिकरण के आईट्रिपलसी (Integrated Command and Control Centre) पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।
कर्नाटक से आई महिला ने बताई आपबीती
महाकुंभ भगदड़: कर्नाटक से आई महिला ने बताई आपबीती pic.twitter.com/Gj9eCWStk6
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) January 29, 2025
प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बयां की आपबीती
प्रयागराज: महाकुंभ के संगम तट पर भगदड़ की प्रत्यक्षदर्शी महिला pic.twitter.com/s4rjnqMbs1
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) January 28, 2025
मेले में भगदड़ मचने के बाद रामबाग रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए हैं। दो मुख्य द्वारों में एक पर बैरिकेडिंग कर दी गई है।
मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। भोर तक सभी अधिकारी स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत रहे। एयर एंबुलेंस के जरिए भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली गई।
मेला क्षेत्र में सक्रिय एडीजी जोन भानु भास्कर, महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद, आइजी रेंज प्रेम गौतम, कमिश्नर विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्रर तरुण गाबा ने भगदड़ की खबर पाते ही पूरे तंत्र को एक्टिव कर दिया।
घटना के बाद महाकुंभ में क्राउड डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। शहर के बाहर ही श्रद्धालुओं के जत्थों को रोका गया। 10 से ज्यादा जिलाधिकारियों को क्राउड मैनेजमेंट जिम्मेदारी दी गई है। भीड़ को काबू में करने के लिए प्रयागराज के बॉर्डर के इलाकों में अधिकारियों को सक्रिय किया गया है।
प्रयागराज: महाकुंभ के संगम तट पर भगदड़ के बाद की तस्वीरें-2
प्रयागराज: महाकुंभ के संगम तट पर भगदड़ के बाद की तस्वीरें-2 pic.twitter.com/s73o06XFS2
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) January 28, 2025
प्रयागराज: महाकुंभ के संगम तट पर भगदड़ के बाद की तस्वीरें
प्रयागराज: महाकुंभ के संगम तट पर भगदड़ के बाद की तस्वीरें pic.twitter.com/jHtXb8oNmD
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) January 28, 2025

पीडीडीयू जंक्शन (मुगलसराय) से प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेन रोकी गईं। प्लेटफार्म खाली करने और ट्रेन में न चढ़ने की अपील की जा रही है।
महाकुंभ में भगदड़ की खबरों पर विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने बताया कि संगम मार्गों पर कुछ बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कुछ लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। यह कोई गंभीर स्थिति नहीं है।
#WATCH | #Mahakumbh | Prayagraj, Uttar Pradesh: On the reports of a stampede at the Maha Kumbh, Special Executive Officer Akanksha Rana says, "On the Sangam routes, a stampede-like situation arose after some barriers broke. Some people have been injured. They are under treatment.… pic.twitter.com/SgLRVXMlgf
— ANI (@ANI) January 28, 2025
चन्दौली: पीडीडीयू जंक्शन पर प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेनों को रोक दिए जाने की सूचना है। सभी यात्रियों को प्लेटफार्म से बाहर जाने व ट्रेन पर न चढ़ने की सलाह दी जा रही है।

हादसे के बाद मौके पर जुटे पुलिस प्रशासन और राहतकर्मियों ने स्थिति को संभाला। महाकुंभ के अन्य घाटों पर स्नान जारी है।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संगम जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है। श्रद्धालुओं को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जा रहा है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने कुंभ मेले के आयोजन में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े किए हैं।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने इस अपील पर सहमति जताते हुए कहा, "हम प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है।"
कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने अखाड़ों से अमृत स्नान न करने की अपील की है। भगदड़ को देखते हुए अखाड़ों ने उस पर सहमति दे दी है।
भगदड़ हादसे के बाद सभी तीर्थयात्रियों से विनम्र आग्रह किया जा रहा है कि संगम की ओर आने की कोशिश ना करें। अन्य घाटों पर स्नान करें और अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। अधिक पढ़ें

महाकुंभ के अस्पताल में घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है। राहत और बचाव कार्य में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है।
आनन-फानन पैरामिलिट्री फोर्स, एबुंलेंस को अलग-अलग स्थान से संगम की ओर रवाना किया गया। इसके बाद एंबुलेंस में तमाम श्रद्धालुओं को भरकर लाया गया।
रात करीब दो बजे स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई तो भगदड़ मच गई। इधर-उधर भागती भीड़ में जो नीचे गिर पड़ा वह उठ नहीं सका। जिसने भागने का प्रयास किया वह भी दब गया। मेला कंट्रोल रूम और पुलिस कंट्रोल रूम को यह सूचना मिली तो हड़कंप मच गया।
मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण भगदड़ हुई, इसमें 17 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।