Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh 2025: 45 करोड़ श्रद्धालु... एक लाख जवानों की तैनाती और 2750 कैमरे; महाकुंभ की 10 बड़ी बातें

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 01:57 PM (IST)

    Mahakumbh Mela 2025 पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। मंगलवार को मकर संक्रांति होने से इस बार दूसरे ही दिन मकर संक्रांति अमृत स्नान पर्व का अनूठा संयोग जुड़ रहा। दोनों ही स्नान पर्वों के एक साथ बढ़ने से श्रद्धालुओं में उत्साह है। जान‍िए 10 खास बातें...

    Hero Image
    पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ महाकुंभ का शुभारंभ।

    ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्ली। when is the next maha kumbh mela 144 years: प्रयाग में त्रिवेणी संगम पर पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ महाकुंभ (Mahakumbh Mela 2025) का शुभारंभ हो गया है। संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। मंगलवार को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) होने से इस बार दूसरे ही दिन मकर संक्रांति अमृत स्नान पर्व का अनूठा संयोग जुड़ रहा। दोनों ही स्नान पर्वों के एक साथ बढ़ने से श्रद्धालुओं में उत्साह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ (Mahakumbh) को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने काफी तैयारी की है। लोगों में महाकुंभ को लेकर ज‍िज्ञासा है। आइए जानते हैं महाकुंभ की 10 बड़ी बातें...

    महाकुंभ 2025: 4 हजार हेक्टेयर करीब क्षेत्रफल में बसाया गया है महाकुंभ मेला

    महाकुंभ 2025: सात हजार करोड़ रुपये क‍िए जा रहे हैं खर्च

    महाकुंभ 2025: जिले-शहर में सड़कों, पुलों, बिजली-पानी पर खर्च हो रहे 26 हजार करोड़

    महाकुंभ 2025: 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का है अनुमान

    महाकुंभ 2025: 25 सेक्टर में है पूरा मेला क्षेत्र, 30 पांटून पुलों का हुआ है निर्माण

    महाकुंभ 2025: 8 हजार बसें व 13000 स्पेशल ट्रेन, तीन हजार विशेष ट्रेनें

    महाकुंभ 2025: पुलिस, PAC व पैरामिलिट्री के एक लाख जवान तैनात

    महाकुंभ 2025: 20 अस्थायी थाने, 68 पुलिस चौकी, 82 अग्निशमन केंद्र

    महाकुंभ 2025: 7 लाख वाहनों की क्षमता वाले 112 पार्किंग स्थल

    महाकुंभ 2025: 2750 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, दो कमांड सेंटर

    हर वर्ग में उत्साह

    बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। आस्था का ऐसा आलम है क‍ि सिर पर गठरी का वजन भी उनके उत्साह को कम नहीं कर सका। संगम नोज, एरावत घाट और वीआईपी घाट समेत समस्त घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु स्नान करते नजर आए। युवाओं ने इस पावन क्षण को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर साझा किया।

    मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ (CM yogi adityanath) ने एक्‍स पर पोस्‍ट कर पौष पूर्णिमा (paush purnima) की बधाई दी

    CM योगी ने लिखा-

    विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम 'महाकुम्भ' का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। मां गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें। महाकुंभ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं। सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व।

    यह भी पढ़ें: MahaKumbh 2025: संगम तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, अब तक 60 लाख से ज्यादा लोगों ने किया स्नान; PHOTOS

    यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में इस बार 144 साल बाद बन रहा अनूठा संयोग, मकर संक्राति पर होगा 'अमृत स्नान'

    comedy show banner
    comedy show banner