Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh 2025: पीएम मोदी करेंगे प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का आह्वान, जुड़ेंगे चार लाख बच्चे; और क्‍या होाग खास पढ़ें

    Updated: Fri, 15 Nov 2024 08:58 PM (IST)

    Mahakumbh 2025 13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का आह्वान करेंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री महाकुंभ की परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ ही कई बड़े प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखेंगे। इस महाअभियान में जिले के चार लाख स्कूली बच्चे जुड़ेंगे। श्रृंगवेरपुर में लगभग 165 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ के बाद वह संगम जाएंगे।

    Hero Image
    Mahakumbh 2025: इस महाअभियान में जिले के चार लाख स्कूली बच्चे जुड़ेंगे। Jagran

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का औपचारिक शुभारंभ करने 13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का आह्वान करेंगे। इस महाअभियान में जिले के चार लाख स्कूली बच्चे जुड़ेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में लगभग 11 हजार बच्चों की सहभागिता भी कराने की तैयारी की जा रही है। इस समारोह में प्रधानमंत्री महाकुंभ की परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ ही कई बड़े प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखेंगे।

    तैयारियां काफी

    महाकुंभ को भव्य, दिव्य, नव्य और स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाने को लेकर अब तैयारियां काफी तेज हो गई हैं। स्वच्छता व सुरक्षा पर प्रदेश सरकार का विशेष जोर है। प्रधानमंत्री महाकुंभ को प्लास्टिक फ्री मुहिम की शुरुआत करेंगे। इसके तहत चार लाख से अधिक बच्चों को टारगेट करते हुए उन्हें प्लास्टिक मुक्त जनपद बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इन बच्चे अपने घरों में प्लास्टिक का यूज न करने को कहा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- सावधान! व्हाट्सएप पर शादी का निमंत्रण खाली कर सकता है आपका बैंक खाता, शादी के सीजन में सामने आए चौंकाने वाले मामले

    इस समारोह में पीएम मोदी सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील करेंगे। स्वच्छता को लेकर लगभग 1.5 लाख टायलेट्स व यूरिनल्स की महाकुंभ मेला क्षेत्र में व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही 120 टिपर, 40 कांपैक्टर्स एवं 10000 सेनिटेशन वर्कर्स की मदद से पूरे मेला क्षेत्र को स्वच्छ रखा जाएगा। मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत आइसीटी बेस्ड मानीटरिंग की जाएगी।

    शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था एवं प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए भी अभियान चलेगा। "हर दुकान दस्तक अभियान" के अंतर्गत लगभग 2000 दुकानों का चिन्हांकन करते हुए प्लास्टिक सीज की जाएगी। "स्वच्छता ही सेवा है" के अंतर्गत जागरूकता अभियान से लोगों को अपने आसपास सफाई रखने तथा प्लास्टिक का यूज न करने को कहा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Land Law Violation: अल्मोड़ा में जमीन खरीद मामलों की चल रही जांच, सिने स्टार मनोज वाजपेयी को भी भेजा नोटिस

    विभिन्न स्थानों पर रखी काइन मशीन से 10 रुपये डालकर एक बैग लिया जा सकता है। वेडिंग जोन में मिट्टी के बर्तन, पत्तल एवं जूट बैग विकल्प के रूप में उपलब्ध रहेगा। प्रधानमंत्री सबसे पहले वनगमन के दौरान भगवान श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण को नाव से गंगा पार कराने वाले निषादराज गुह की नगरी पौराणिक व धार्मिक श्रृंगवेरपुर जाएंगे।

    165 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ

    श्रृंगवेरपुर में लगभग 165 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ के बाद वह संगम जाएंगे। जहां दर्शन व पूजन के बाद किला स्थित अक्षयवट व हनुमान मंदिर कारिडोर का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह महाकुंभ के दृष्टिगत लगभग 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वह सभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें स्वच्छ व प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का आह्वान करेंगे।