Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर आस्था का सैलाब... देखिए महाकुंभ की तस्वीरें

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 10:14 AM (IST)

    महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या के दौरान संगम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है। देर रात भगदड़ के बाद श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ विभिन्न घाटों पर स्नान पर कर रही है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे संगम की ओर आने की कोशिश न करें और आसपास के घाटों पर स्नान करें। वहीं अखाड़ों का अमृत स्नान भी निरस्त है।

    Hero Image
    प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालु।

    जागरण संवाददाता, महाकुंभनगर। महाकुंभ में मौनी अमावस्या के लिए श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। भगदड़ के बाद सुरक्षा के लिए पुलिसफोर्स, पैरामिलिट्री फोर्स मुस्तैद है। अखाड़ों ने अमृत स्नान को निरस्त कर दिया है। 

    देर रात स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालु।

    श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वह संगम पर आने की कोशिश ना करें

    सभी तीर्थयात्रियों से विनम्र आग्रह संगम की ओर आने की कोशिश ना करें। अन्य घाटों पर स्नान करें और अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। जी हां महाकुंभ क्षेत्र में लगे सैकड़ों माइक पर यही आवाज गूंज रही है, बार-बार माइक से यह सूचना प्रसारित की जा रही है कि वे संगम में स्नान न करें। इसी तरह से कई और निवेदन भी किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धालगण संगम पर स्नान नहीं कर सकते। श्रद्धालु आसपास के घाटों पर स्नान कर रहे हैं। सभी क्यूआरटी टीम से आग्रह है कि वह श्रद्धालुओं को बाहर जाने का रास्ता दिखाते रहें। संगम की ओर आने का प्रयास न करें।

    कृपया बच्चों को कंधे पर बैठाएं

    यह भी बार-बार माइक से अनाउंस किया जा रहा है कि श्रद्धालु अपने बच्चों को कंधे पर बैठा कर चलें। किसी को धक्का न मारें। धीरे-धीरे बढ़ें।

    पांटून पुल नंबर 12 पर बढ़ी भीड़

    पांटून पुल नंबर 12 की तरफ खड़े श्रद्धालुगण कृपया ध्यान दें के समीप के घाटों पर स्नान कर अपने गंतव्य की ओर जाएं। अचानक पांटून पुल 12 पर भीड़ बढ़ने के बाद उन्हें आगाह किया जा रहा है।

    केंद्रीय चिकित्सालय पर पुलिस बल मुस्तैद है।

    भगदड़ के बाद बैठे श्रद्धालु।

    मौनी अमावस्या पर संगम पर स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालु।

    डिस्क्लेमर: इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।