Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद वापसी के लिए 2500 रोडवेज बसें रिजर्व, पढ़ें किस रूट की कहां से मिलेगी ट्रेन-बस

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 08:27 AM (IST)

    Mahakumbh 2025 महाकुंभ में वसंत पंचमी पर अमृत स्नान के बाद वापसी के लिए 2500 रोडवेज बसें रिजर्व की गई हैं। झूंसी से सर्वाधिक बसों का संचालन किया जाएगा। झूंसी अस्थायी बस अड्डे के लिए पांच स्टेशनों पर 1585 बसें आरक्षित हैं। सभी नौ अस्थायी बस स्टेशन पर 2500 बसें आरक्षित होंगी। इस खबर में आपको सभी रूटों की जानकारी मिलेगी।

    Hero Image
    महाकुंभ में वसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए जाते श्रद्धालु

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। वसंत पंचमी पर रोडवेज ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश से आने वाली भीड़ के लिए झूंसी से सर्वाधिक बसों के संचालन की व्यवस्था की जा रही है। झूंसी अस्थायी बस अड्डे के लिए पांच स्टेशनों पर 1585 बसें आरक्षित कर दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, सभी नौ अस्थायी बस स्टेशन पर 2500 बसें आरक्षित होंगी। झूंसी से 1500 बसें, लखनऊ के लिए बेला कछार में 600 बसें, कानपुर के नेहरू पार्क बस स्टेशन पर 300 बसें और मीरजापुर-बांदा आदि के लिए लेप्रोसी में 100 रोडवेज बसें आरक्षित हैं। जैसे ही भीड़ बढ़ेगी, आरक्षित बसों को भी मैदान में उतार दिया जाएगा।

    शहर के बाहर रोडवेज की बनाई गई 9 पार्किंग

    वसंत पंचमी के लिए रोडवेज की नौ पार्किंग शहर के बाहर बनाई गई हैं। इसमें तीन पार्किंग यथा बेला कछार प्रथम, द्वितीय व रिजर्व के नाम से रखी गई हैं। नेहरू पार्क बस स्टेशन, झूंसी, दुर्जनपुर, सरस्वती द्वार, लेप्रोसी व सरस्वती हाईटेक सिटी पार्किंग बनाई गई है।

    कहां कितनी बसें आरक्षित

    झूंसी कटका में 912, क्षेत्रीय कार्यशाला झूंसी में 140, सिविल लाइंस कार्यशाला झूंसी 45, दुर्जनपुर 265, पटेल बाग 223 बसें आरक्षित की गई हैं। इसके अलावा सरस्वती गेट अस्थायी बस स्टेशन झूंसी में 227 बसें आरक्षित रहेंगी।

    यहां मिलेंगी रोडवेज बसें

    अस्थायी बस स्टेशन का नाम : बसों के मार्ग का विवरण

    झूंसी बस स्टेशन : दोहरीघाट, बड़हलगंज, गोला, उरुवा, खजनी, सीकरीगंज, गोरखपुर मार्ग और आजमगढ़, मऊ, बलिया व संबद्ध मार्ग

    सरस्वती गेट बस स्टेशन : बदलापुर, टांडा, पदमपुर, कमरियाघाट, वाराणसीनेहरू पार्क बस स्टेशन : कानपुर, फतेहपुर, आगरा, दिल्ली, कौशांबी की तरफ

    बेला कछार बस स्टेशन : रायबरेली, लखनऊ, बरेली, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, बहराइच की ओर

    सरस्वती हाईटेक सिटी नैनी : विंध्याचल, मीरजापुर, शक्तिनगर की तरफ

    लेप्रोसी मिशन बस स्टेशन : बांदा, चित्रकूट, रीवा, सीधी की ओर।

    किस रूट की कहां से मिलेगी ट्रेन

    नैनी व प्रयागराज जंक्शन- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मेजा रोड, मांडा रोड, विंध्याचल, मीरजापुर, चुनार की ओर

    प्रयागराज जंक्शन - कानपुर, भरवारी, सिराथू ,खागा, फतेहपुर की तरफ प्रयागराज जंक्शन

    नैनी व छिवकी स्टेशन- जबलपुर, मानिकपुर, शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, सतना, झांसी की ओर

    प्रयाग व फाफामऊ स्टेशन - फूलपुर, भदोही, लालगंज, लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, अयोध्या कैंट, सुलतानपुर, अयोध्या धाम

    रामबाग व झूंसी स्टेशन -ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, मऊ, बलिया, भटनी, गोरखपुर की ओर

    इसे भी पढ़ें: Mahakumbh: वसंत पंचमी पर अखाड़ों का अमृत स्नान जारी, 12 जिलों के डीएम; 15 IAS और 85 PCS अधिकारी संभाल रहे कमान