Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh Fire: महाकुंभ में जूना अखाड़े के द्वार के पास लगी भीषण आग, 15 टेंट जले; लाखों रुपये का नुकसान

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 07:08 PM (IST)

    Juna Akhada Fire News महाकुंभ में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए मेला क्षेत्र से बाहर अवैध रूप से बनाई गई टेंट सिटी में गुरुवार दोपहर आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। पुलिस अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक 15 काटेज जल गए। इससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया।

    Hero Image
    महाकुंभ में जूना अखाड़े के शिविर में लगी आग - वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। महाकुंभ में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए मेला क्षेत्र से बाहर अवैध रूप से बनाई गई टेंट सिटी में गुरुवार दोपहर आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। पुलिस अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक 15 काटेज जल गए। इससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया। प्रशासनिक अधिकारी अवैध रूप से बनाए गए काटेज को लेकर छानबीन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, महाकुंभ मेला क्षेत्र के अरैल स्थित डोम सिटी में भी आग लगने से एक काटेज जल गया। महाकुंभ मेला के सेक्टर 22 से सटा हुआ क्षेत्र चमनगंज है। झूंसी थाना क्षेत्र के भतकार गांव के पास गंगा का कछार है। यहां दिल्ली की कंपनी जूस्टा, विदिष्टिया और मेक माई ट्रिप ने मिलकर करीब 24 बीघे में 118 काटेज बनवाए थे। इसमें देश-विदेश के पर्यटक ठहरते थे।

    एक दिन का किराया 18 हजार रुपये निर्धारित किया है और बुकिंग आनलाइन होती है। टेंट सिटी के बाहर जूना अखाड़ा का एक द्वार भी बनाया गया था, जिससे लोगों को लगे कि जूना से इसका संबंध है। गुरुवार दोपहर अचानक टेंट सिटी के एक काटेज में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लिया।

    आसपास को लोगों में खलबली

    आसमान में उठता धुआं और आग की लपटें देख आसपास के लोगों में खलबली मच गई। खबर मिलते ही कुछ ही देर में अग्निशमन कर्मी कई फायर टेंडर के साथ पहुंच गए और फिर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक 15 टेंट जल चुके थे। आशंका जताई गई है कि किसी ने जलती सिगरेट फेंकी होगी, जिससे आग लगी।

    महाकुंभ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि आग बुझा दी गई। घटनास्थल महाकुंभ मेला क्षेत्र से बाहर है। टेंट सिटी बनाने के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। एसीपी पंचम विमल किशोर मिश्रा का कहना है कि घटना के संबंध में प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।

    तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 24 अरैल स्थित डोम सिटी में शार्ट सर्किट से आग लगी, जिससे एक काटेज जल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। डोम सिटी के प्रबंधक प्रखर का कहना है कि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

    CFO श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब 02:00 बजे कुम्भ मेला क्षेत्र से बाहर लगभग 06 किलोमीटर दूर प्राइवेट टेंट में आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग को नियंत्रित किया। आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

    comedy show banner
    comedy show banner