Mahakumbh Fire: महाकुंभ में जूना अखाड़े के द्वार के पास लगी भीषण आग, 15 टेंट जले; लाखों रुपये का नुकसान
Juna Akhada Fire News महाकुंभ में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए मेला क्षेत्र से बाहर अवैध रूप से बनाई गई टेंट सिटी में गुरुवार दोपहर आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। पुलिस अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक 15 काटेज जल गए। इससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया।

जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। महाकुंभ में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए मेला क्षेत्र से बाहर अवैध रूप से बनाई गई टेंट सिटी में गुरुवार दोपहर आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। पुलिस अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक 15 काटेज जल गए। इससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया। प्रशासनिक अधिकारी अवैध रूप से बनाए गए काटेज को लेकर छानबीन कर रहे हैं।
जूना अखाड़े के शिविर में आग, 15 टेंट जले pic.twitter.com/MoyPRrmlGA
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) January 30, 2025
उधर, महाकुंभ मेला क्षेत्र के अरैल स्थित डोम सिटी में भी आग लगने से एक काटेज जल गया। महाकुंभ मेला के सेक्टर 22 से सटा हुआ क्षेत्र चमनगंज है। झूंसी थाना क्षेत्र के भतकार गांव के पास गंगा का कछार है। यहां दिल्ली की कंपनी जूस्टा, विदिष्टिया और मेक माई ट्रिप ने मिलकर करीब 24 बीघे में 118 काटेज बनवाए थे। इसमें देश-विदेश के पर्यटक ठहरते थे।
एक दिन का किराया 18 हजार रुपये निर्धारित किया है और बुकिंग आनलाइन होती है। टेंट सिटी के बाहर जूना अखाड़ा का एक द्वार भी बनाया गया था, जिससे लोगों को लगे कि जूना से इसका संबंध है। गुरुवार दोपहर अचानक टेंट सिटी के एक काटेज में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लिया।
आसपास को लोगों में खलबली
आसमान में उठता धुआं और आग की लपटें देख आसपास के लोगों में खलबली मच गई। खबर मिलते ही कुछ ही देर में अग्निशमन कर्मी कई फायर टेंडर के साथ पहुंच गए और फिर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक 15 टेंट जल चुके थे। आशंका जताई गई है कि किसी ने जलती सिगरेट फेंकी होगी, जिससे आग लगी।
महाकुंभ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि आग बुझा दी गई। घटनास्थल महाकुंभ मेला क्षेत्र से बाहर है। टेंट सिटी बनाने के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। एसीपी पंचम विमल किशोर मिश्रा का कहना है कि घटना के संबंध में प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।
तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 24 अरैल स्थित डोम सिटी में शार्ट सर्किट से आग लगी, जिससे एक काटेज जल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। डोम सिटी के प्रबंधक प्रखर का कहना है कि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।