Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh: 1.5KM दूरी, दो सवारी और 400 रुपये किराया; नो व्हीकल जोन घोषित होने के बाद महाकुंभ में क्या हो रहा?

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 06:56 PM (IST)

    महाकुंभ मेले में नो व्हीकल जोन घोषित होने के बावजूद बाइकर्स गैंग खुलेआम श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूल रहा है। उत्तराखंड से आए श्रद्धालुओं से 400 रुपये मांगने पर विवाद हुआ लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। तेज रफ्तार बाइक से पैदल श्रद्धालुओं की सुरक्षा खतरे में है। शहर में पुलिस ने कार्रवाई कर कुछ गिरफ्तारियां की हैं लेकिन मेला क्षेत्र में अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया।

    Hero Image
    महाकुंभ मेला के रामघाट से गुजरते श्रद्धालुओं की भीड़।-गिरीश श्रीवास्तव

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। डेढ़ किलाेमीटर की दूरी, बाइक पर दो सवारी का 400 रुपये किराया। मात्र 10 रुपये कम देने पर श्रद्धालु से किया झगड़ा और धमकाया भी। जी हां। शनिवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में परेड थाने के पास यह वाकया देखने को मिला। चंपावत उत्तराखंड से आए संजीव गिरि और उनके साथी से बाइक वाला युवक उलझा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछने पर पता चला कि जीटी जवाहर चौराहे से मेल क्षेत्र में पहुंचाने के लिए 500 रुपये किराया तय किया था। मगर भीड़ ज्यादा होने की बात कहकर आगे नहीं बढ़ा और दोनों को उतारकर चार सौ रुपये मांगे। संजीव ने 390 रुपये दिए तो झगड़ा करने लगा। देख लेने की धमकी दी। श्रद्धालु जब थाने की ओर बढ़े तो बाइक वाला भाग निकला।

    स्नानार्थी ने कहा कि शहर में भी उसे बाइक वाला युवक मिला था, जिसने ब्रिज के नीचे छोड़ा और पैसा लेने के बाद नंबर दिया। उस नंबर पर काल किया तो दूसरा बाइक वाला बैरिकेडिंग के इस पार मिला। यह हाल तब रहा जब मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।

    दूसरे प्रदेश के साथ आए श्रद्धालु के साथ हुई इस घटना ने साफ कर दिया कि शहर से लेकर मेला क्षेत्र में बाइकर्स का संगठित गिरोह है। इस गैंग के सदस्यों की पूरी चेन बनी हुई है, जो दूर-दराज से आए स्नानार्थियों की सेवा करने की बजाय मनमाफिक पैसा वसूली कर रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि एक तरफ श्रद्धालुओं की बाइक, स्कूटी बैरिकेडिंग लगाकर रोकी जा रही है तो दूसरी ओर बाइकर्स गैंग सड़क पर आतंक मचा रहे हैं।

    पैदल स्नानार्थियाें की सुरक्षा से खिलवाड़

    महाकुंभ मेला क्षेत्र की काली, लाल और त्रिवेणी रोड पर बाइकर्स गैंग के सदस्य फर्राटा भर रहे हैं। हार्न बजाने के साथ ही तेज रफ्तार में बाइक चलाते हैं। परेड पुलिस लाइन के पास बाइक सवार युवक ने महिला को श्रद्धालु को टक्कर भी मारी। महिला अपने परिवार के सदस्यों के साथ स्नान करके वापस जा रही थी।

    वह कुछ बोल पाती, इससे पहले ही बाइक लेकर युवक भाग निकला। श्रद्धालुओं के लिए संगम जाने का काली और वापस आने का त्रिवेणी मार्ग निर्धारित है, मगर इन दोनों रास्तों पर बाइकर्स गैंग के सदस्य लगातार सवारी ढो रहे हैं। उन्होंने सामान रखने के लिए भी सीट के पीछे लोहे का एंगल लगवाकर व्यवस्था बना ली है। बताया गया है कि गिरोह के अधिकांश सदस्यों दूसरे शहरों से आए हैं।

    शहर में गिरफ्तारी, मेले में कुछ नहीं

    डीसीपी सिटी के निर्देश पर सिविल लाइंस पुलिस ने बाइकर्स गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, लेकिन मेला पुलिस ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसा तब है, जब श्रद्धालुओं, स्नानार्थियाें और पर्यटकों की सुरक्षा का दावा किया जा रहा है।

    ट्रैफिक पुलिस को इंटरसेप्टर वाहन दिए गए हैं, जिससे ओवर स्पीड में चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई हो, लेकिन इनका चालान तक नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं, कुछ प्वाइंट पर बाइकर्स गैंग के सदस्य पुलिस के सामने भी चिल्ला-चिल्ला कर सवारी बैठाने के लिए बुलाते हैं और मनमाना पैसा लेते हैं। मगर पुलिसकर्मी सुगम यातायात पर ध्यान देने की बजाय मूकदर्शक बन रहते हैं।

    इसके बारे में जानकारी मिली है। पुलिस टीम को लगाकर ऐसे बाइकर्स को चिन्हित कराकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। -राजेश द्विवेदी, एसएसपी महाकुंभ