Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MahaKumbh: महाकुंभ के आकाश से कर सकते हैं दर्शन, मगर सावधान! हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर चल रही ठगी

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 06:51 PM (IST)

    महाकुंभ में हेलीकॉप्टर से हवाई दर्शन के नाम पर साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। ज्योतिषाचार्य विष्णु प्रसाद समेत कई तीर्थ यात्रियों से फर्जी बुकिंग के जरिए हजारों रुपये ठग लिए गए। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने हवाई दर्शन की सुविधा दी है लेकिन अपराधी फर्जी वेबसाइट और नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस जांच कर रही है ।

    Hero Image
    हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर चल रही ठगी

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। विश्व प्रसिद्ध दिव्य और भव्य महाकुंभ का आनंद यदि आप आकाश से लेना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं। कहीं ऐसा न हो कि आप हेलीकाप्टर बुकिंग के नाम पर झांसे में फंसकर ठगी का शिकार हो जाएं। ऐसा ही कुछ ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु प्रसाद उपाध्याय के साथ हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर अपराधियों ने उन्हें हेलीकाप्टर से हवाई दर्शन का झांसा देकर जाल में फंसाया और फिर आनलाइन 5234 रुपये ले लिया। इसी तरह कई और तीर्थ यात्रियों को अपराधियों ने ठगी का शिकार बनाया है। शिकायतों के आधार पर साइबर थाने की पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्त में नहीं आ सका है।

    हवाई दर्शन की सुविधा 

    संगमनगरी में बसे दिव्य और भव्य महाकुंभ का आनंद हर कोई अपने-अपने ढंग से लेने की इच्छा रख रहा है। यहां देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आ रहे हैं। प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से हवाई दर्शन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसी का फायदा कुछ अपराधी उठा रहे हैं।

    मेला क्षेत्र के सेक्टर 24 में शिविर लगाकर रह रहे असम के ज्योतिषाचार्य विष्णु प्रसाद का कहना है कि कुछ दिन पहले उन्हें एक व्यक्ति ने हेलीकाप्टर की सुविधा के लिए नंबर उपलब्ध कराया। तब उन्होंने उस नंबर पर बात की और वाट्सएप पर चैट भी किया।

    संबंधित व्यक्ति ने वाट्सएप पर आधार कार्ड सहित कई अभिलेख मांगे, जिसे दे दिया गया। इसके बाद दो व्यक्तियों के लिए पांच हजार से ज्यादा की रकम आनलाइन ली गई। उन्होंने विश्वास करके दे दिया, लेकिन बाद में पैसा मंगवाने वाले व्यक्ति का नंबर बंद हो गया।

    कई बार संपर्क करने का प्रयास हुआ, लेकिन कुछ पता नहीं चला। तब उन्हें ठगी का पता चला तो पुलिस से शिकायत की। अपराधियों ने ज्योतिषाचार्य के अलावा कई अन्य तीर्थ यात्रियों से हेलीकाप्टर बुकिंग के नाम पर अलग-अलग रकम ठगे हैं।

    टेंट, काटेज बुकिंग के नाम पर भी हुई थी ठगी

    साइबर अपराधियों ने महाकुंभ के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर तीर्थ यात्रियों को टेंट, काटेज, होटल में कमरा बुकिंग और वीआइपी दर्शन कराने के नाम पर भी ठगी की थी। इस मामले में प्रयागराज कमिश्नरेट के साइबर थाने में मुकदमा लिखा गया था। फिर बिहार के सरगना और वाराणसी निवासी उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

    आप भी रहें सतर्क-

    • महाकुंभ से संबंधित जानकारी के लिए 1920 पर काल करें
    • अधिकृत वेबसाइट से ही हेलीकाप्टर, काटेज की बुकिंग करें
    • अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए नंबर से कोई सुविधा न लें
    • पर्यटन विभाग और मेला प्राधिकरण से मोबाइल नंबर लें
    • महाकुंभ मेला क्षेत्र में घूम रहे जालसाजों से सावधान रहें

    महाकुंभ मेला में हेलीकाप्टर से हवाई दर्शन का झांसा देकर कई तीर्थ यात्रियों की ठगी की शिकायत आई है। जांच की जा रही है और अपराधियों का पता लगाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी -अखिलेश मौर्या, इंस्पेक्टर साइबर थाना, महाकुंभ

    ये भी पढ़ें - 

    Maha Kumbh 2025 का पलट प्रवाह: काशी में श्रद्धालुओं का रेला, गंगा तट से बाबा के दरबार तक लगी कतार