Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025 में स्कूली बच्चों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच, 9 विधाओं में दिया जा रहा प्रशिक्षण

    Maha Kumbh Mela 2025 में योगी सरकार स्कूली बच्चों को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करेगी। प्रयागराज के 9 कॉलेजों में 9 विधाओं में स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 22 जनवरी तक चलने वाले इस प्रशिक्षण के बाद बच्चे महाकुंभ में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। संस्कृति विभाग व कॉलेजों के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा प्रशिक्षण सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की देखरेख में संपन्न हो रहा है।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 16 Jan 2025 02:43 PM (IST)
    Hero Image
    Maha Kumbh Mela 2025 संगम घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। इनसेट में सीएम योगी। -गिरीश श्रीवास्तव

    जागरण संवाददाता, लखनऊ/महाकुंभ नगर। Maha Kumbh Mela 2025  योगी सरकार न सिर्फ बॉलीवुड, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कलाकारों, बल्कि स्कूली बच्चों को भी महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराएगी। इसके लिए संस्कृति विभाग की तरफ से प्रयागराज के 9 कॉलेजों में 9 विधाओं में स्कूल/कॉलेजों के बच्चों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 22 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद स्कूली बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन महाकुंभ में करेंगे। प्रदेश भर के नामचीन प्रशिक्षकों द्वारा 9 विधाओं में लगभग छह सौ स्कूली बच्चों को निरंतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 विधाओं में प्रयागराज के 9 स्कूल/कॉलेजों में हो रहा प्रशिक्षण

    22 जनवरी तक प्रयागराज के 9 स्कूल/कॉलेजों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अवधी लोकगायन का प्रशिक्षण श्रीकृष्णा डिग्री कॉलेज करछना, मशकबीन का प्रशिक्षण मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना, जादू का प्रशिक्षण ब्रजमंगल सिंह इंटर कॉलेज रामपुर करछना, अवधी लोकगीत/नृत्य का प्रशिक्षण आरपी इंटर कॉलेज एफसीआई रोड चौक नैनी, लोकगायन का प्रशिक्षण सर्वोदय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज भीरपुर करछना, ढेढिया नृत्य का प्रशिक्षण कमला स्मारक इंटर कॉलेज इतरौरा बलापुर करमा रोड नैनी, ब्रज के लोकनृत्य का प्रशिक्षण राधा रमण महिला इंटर कॉलेज, 27 एच चकदाउद नगर नैनी, भजन व लोकगायन का प्रशिक्षण राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुंगारी करछना, रंगोली का प्रशिक्षण आरएनटी इंटर कॉलेज महेवा पूरब पट्टी खान चौराहा नैनी में दिया जा रहा है।

    Maha Kumbh 2025 के पीपा पुल का दृश्य इस तरह रात में दिखा।-शरद मालवीय


    इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: इनवायरमेंट से लेकर रुद्राक्ष और IITian baba तक... महाकुंभ में दिखा साधुओं का अजब-गजब रूप

    प्रदेश भर के प्रशिक्षक दे रहे प्रशिक्षण

    उत्तर प्रदेश के नामचीन प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। अवधी लोकगायन का प्रशिक्षण अयोध्या के शिवपूजन शुक्ला, मशकबीन का प्रशिक्षण कौशांबी के संतोष व प्रयागराज के वेदानंद दे रहे हैं। वहीं बच्चों को जादू का प्रशिक्षण लखनऊ के आफताफ व सुरेश जी द्वारा दिया जा रहा है।

    लखनऊ की कुसुम वर्मा अवधी लोकगीत/लोकनृत्य का प्रशिक्षण दे रही हैं। अंबेडकरनगर की उपमा पांडेय बच्चों को लोकगायन का प्रशिक्षण दे रही हैं। प्रयागराज के प्रशिक्षक आनंद किशोर ढेढिया नृत्य, मथुरा की नीतू सिंह ब्रज के लोकनृत्य, प्रयागराज के मनोज गुप्ता भजन/लोकगायन में बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। वहीं रंगोली का प्रशिक्षण लखनऊ की ज्योति रतन की तरफ से दिया जा रहा है।

    Maha Kumbh Mela 2025 में भगवान शिव की वेषभूषा में कलाकार । जागरण


    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 में स्नान के बाद मिल रहा दिव्य प्रसाद का स्वाद, रसगुल्ला और रबड़ी खाकर हो जाएंगे निहाल

    लगभग छह सौ से अधिक स्कूली बच्चे ले रहे प्रशिक्षण

    सभी 9 विद्यालयों में 9 विधाओं में छह सौ से अधिक स्कूली बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं। संस्कृति विभाग व कॉलेजों के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा प्रशिक्षण सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की देखरेख में संपन्न हो रहा है। 22 जनवरी तक चलने वाले प्रशिक्षण के उपरांत इन बच्चों को महाकुंभ से जुड़े सांस्कृतिक मंचों पर अपनी कला दिखाने का अवसर प्राप्त होगा।