Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: महाशिवरात्रि पर भीड़ संभालने का महा-प्‍लान, अभी रोज डुबकी लगा रहे एक करोड़ से ज्‍यादा भक्‍त

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 07:23 PM (IST)

    Maha Kumbh 2025 महाकुंभ 2025 के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। वहीं आखिरी स्नान पर्व के पहले स्नान करने की इच्छा से प्रतिदिन एक से डेढ़ करोड़ स्नानार्थियों का रेला प्रवेश कर रहा है। प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए मेगा प्लान तैयार किया है। रेलवे एयरपोर्ट ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग समेत सभी प्रबंधों पर नजर रखी जा रही है।

    Hero Image
    Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व को लेकर प्रशासन ने तेज की तैयारियां. Jagran File

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर । Maha Kumbh 2025: महाकुंभ का दिव्य, भव्य आयोजन अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर अग्रसर है। ऐसे में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के पहले तीर्थराज में स्नान करने की इच्छा से प्रतिदिन एक से डेढ़ करोड़ की संख्या में स्नानार्थियों का रेला प्रवेश कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय प्रशासन ने भी तेज कर दी तैयारियां

    सीएम योगी के विजन को मिशन मानकर आखिरी मुख्य स्नान पर्व से पूर्व रविवार व प्रमुख स्नान पर्व के पूर्व के दिनों में जुटने वाली अपार भीड़ के कुशल प्रबंधन के लिए स्थानीय प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। रेलवे, ट्रैफिक डायवर्जन, पार्किंग समेत विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए विधिवत प्लान तैयार कर धरातल पर उतारा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- CAG रिपोर्ट से सामने आई उत्‍तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड की धांधली, बिना मंजूरी खर्च कर डाले 607.09 करोड़

    इसे समुचित तरीके से लागू करने और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इस बात को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने खुद मोर्चा संभालते हुए ग्राउंड जीरो पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

    आखिरी स्नान पर्व के पूर्व श्रद्धालुओं में वृद्धि

    प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि सीएम योगी के विजन अनुसार रेलवे-एयरपोर्ट, रोडवेज के माध्यम से और दोपहिया-चौपहिया पार्किंग के माध्यम से आखिरी स्नान पर्व के पूर्व श्रद्धालुओं के आवागमन में वृद्धि हुई है। भारी भीड़ को देखते हुए विधिवत प्लान तैयार किया गया था जिसको धरातल पर उतारते हुए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उनकी यह यात्रा सुखद रहे, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तमाम तरीके के प्रयास किए जा रहे हैं। आखिरी स्नान पर्व को देखते हुए इन प्रयासों में तेजी लाई जा रही है।

    फील्ड में रहकर मानीटरिंग कर रहे हैं अधिकारी-कर्मचारी

    डीएम के अनुसार, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए लगातार सभी अधिकारी-कर्मचारी फील्ड में रहकर मानीटरिंग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं सभी का अनुभव अच्छा रहे इसके लिए खुद सीएम योगी लगातार मानीटरिंग कर रहे हैं। ऐसे में, शहर के सभी बार्डर्स पर जिलों के साथ अच्छा समन्वय व तालमेल स्थापित किया जा रहा है।

    मांदड़ ने बताया कि कहीं पर भी डायवर्जन को लागू करने के लिए डीएम, एसपी से भी लगातार संवाद बना हुआ है। एडीजी जोन व मंडलायुक्त की अध्यक्षता में यह कार्य निरंतर जारी हैं, जिससे अच्छा समन्वय स्थापित हुआ है और इसके माध्यम से लगातार चर्चा करके सभी कार्यों को पूरा किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में 188 हेक्टेयर वनों पर चला दी गई जेसीबी, CAG Report से हुआ चौंकाने वाला खुलासा