Magh Mela: संगमनगरी प्रयागराज में शुरू हुई माघ मेला की तैयारी, जल्द किया जाएगा जमीन का समतलीकरण
Magh Mela माघ मेला 2024 की तैयारी अब शुरू हो गई है। जमीन समतलीकरण का कार्य इसी हफ्ते शुरू करा दिया जाएगा। मंगलवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक में समतलीकरण निविदा के लिए टेक्निकल बिड खुल गई। माघ मेला 2024 इस बार महाकुंभ 2025 के रिहर्सल पर आयोजित होगा। मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि मेला की तैयारियों में सबसे पहले जमीन समतलीकरण का कार्य होता है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माघ मेला 2024 की तैयारी अब शुरू हो गई है। जमीन समतलीकरण का कार्य इसी हफ्ते शुरू करा दिया जाएगा। मंगलवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक में समतलीकरण निविदा के लिए टेक्निकल बिड खुल गई।
माघ मेला 2024 इस बार महाकुंभ 2025 के रिहर्सल पर आयोजित होगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सोलर हाईब्रिड एलईडी स्ट्रीट लाइट, वाटर एटीएम, विशेष डिजाइन के स्टैंड पोस्ट, थीमेटिक गेट, टायलेट में ओडर फ्री सोल्यूशन, खास डिजाइन के चेंजिंग रूम जैसे कुछ अभिनव प्रयोग होंगे। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।
मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि मेला की तैयारियों में सबसे पहले जमीन समतलीकरण का कार्य होता है। इस काम को शुक्रवार तक शुरू करा दिया जाएगा। सभी पांच सेक्टरों व दो सब सेक्टरों की जमीन का सीमांकन का कार्य भी अंतिम दौर में है।
आधा दर्जन से ज्यादा लेखपाल और अमीन इस कार्य के लिए लगाए गए हैं। इसकी मैपिंग कंप्यूटर पर लोड भी हो रही है। देव दीपावली के बाद सभी विभागों के कार्य आरंभ हो जाएंगे। मेला इस वर्ष 15 जनवरी 2024 से प्रारंभ होकर आठ मार्च तक चलेगा। लगभग 54 दिनों तक चलने वाला मेला 770 हेक्टेयर में बसाया जाएगा। छह पांटून पुल बनाए जाएंगे तथा लगभग 110 किलोमीटर लंबी चेकर्ड प्लेट्स की सड़कें बनेंगी।
गंगा का जल स्तर कम होने पर ही बनेंगे पांटून पुल
गंगा का जल स्तर अभी लगभग 21 हजार क्यूसेक है। जल स्तर लगभग 13-14 हजार क्यूसेक होगा, तभी पांटून पुलों का निर्माण शुरू हो सकेगा। माघ मेला का स्नान आठ-नौ हजार क्यूसेक जल में कराया जाता है।
शहर में 34 स्थानों पर 96 लाख से बनाए जाएंगे रैन बसेरा
ठंड से बचाव के लिए शहर में इस बार 34 स्थानों पर रैन बसेरा का प्रबंध किया जाएगा। इस पर लगभग 96 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए मंगलवार को टेंडर निकाला गया है। जल्द ही इसका काम शुरू होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।