माफिया अतीक अहमद के कुत्तों को मिली पहचान, नगर निगम ने बनाया बिल्लाधारी; गोद लेकर इन लोगों ने उठाई जिम्मेदारी
उमेश पाल व उनके गनर की हत्या के बाद माफिया अतीक के परिवार व करीबियों के फरार होने से माफिया के पाले गए कुत्तों का हाल बेहाल हो गया। दाने- दाने को तरसने लगे थे। इस दौरान 2 की मौत भी हुई थी। अब विदेशी नस्ल के तीन कुत्तों को नगर निगम ने बिल्ला दे दिया है। इनका पंजीकरण करवा दिया गया है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के विदेशी नस्ल के कुत्ते बिल्लाधारी हो गए हैं। नगर निगम ने उन्हें बिल्ला नंबर 452, 453 और 460 दिया है। कुत्तों को गोद लेने वाले असरावल कला निवासी तौकीर अली ने दो और दरियाबाद के मो. अमन अंसारी ने एक कुत्ते की जिम्मेदारी ली है। पंजीयन शुल्क तीन हजार रुपये निगम ने सरकारी खजाने में जमा करा दिया है।
विदेशी नस्ल के पांच कुत्तों को पाला था माफिया
माफिया अतीक अहमद ने चकिया स्थित आवास में विदेशी नस्ल के पांच कुत्तों को पाला था। नगर निगम में उनका पंजीकरण नहीं था। उमेश पाल की हत्या के बाद माफिया के परिवार व करीबी फरार हो गए। इससे कुत्तों की हालत खराब हो गई। उन्हें भोजन-पानी के लिए तरसना पड़ा। इससे दो कुत्तों ब्रूनो व ब्राउनी टाइगर की मौत हो गई। वहीं, तीन कुत्ते डैनी, सैडो और कल्लू की कुछ दिनों तक नगर निगम ने देख-रेख की। इसके बाद कैनल क्लब ने कुत्तों को पालने का जिम्मा लिया।
इसे भी पढ़ें, Prayagraj: घोसी में मिली हार पर ये क्या बोल गए योगी के मंत्री, भाजपा नेता पर दिया बड़ा बयान
एक माह के भीतर कैनल क्लब ने भी हाथ खड़ा कर दिया। इसके बाद तीनों कुत्तों को पालने के लिए नगर निगम ने दो अलग अलग व्यक्तियों को दे दिया। सैडो (मादा) को पालने के लिए दरियाबाद के मो.अमन आगे आए, इसका बिल्ला नंबर 460 है। अन्य दो कुत्तों को असरावल कला के रहने वाले तौकीर अली ने पालने के लिए लिया है, इनमें से डैनी को 452 व कल्लू को 453 नंबर का बिल्ला एलाट किया गया है।
इसे भी पढ़ें, Prayagraj News: सीज मकान से माफिया दिलीप मिश्रा के भाई को पुलिस ने पकड़ा, मौके से कार भी जब्त
क्या कहते हैं अधिकारी
पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी नगर निगम डा. विजय अमृत राज ने बताया कि माफिया अतीक अहमद के तीनों विदेशी नस्ल के कुत्तों का रजिस्ट्रेशन हो गया है। नगर निगम की ओर से इन तीनों को बिल्ला नंबर भी जारी कर दिया गया है। अलग-अलग व्यक्तियों ने कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।