Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LT Grade Teacher Recruitment: छह साल बाद आ रही एलटी भर्ती में अभ्यर्थियों ने मांगी आयु छूट, वो भी इतने वर्ष की

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 08:06 PM (IST)

    प्रयागराज में सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती के प्रतियोगियों ने पांच वर्ष की आयु में छूट की मांग की है। प्रतियोगियों का कहना है कि कोविड-19 के बाद पुलिस और रेलवे भर्ती में छूट दी गई थी उसी तरह एलटी भर्ती में भी छूट मिलनी चाहिए। 2018 के बाद भर्ती न आने से कई अभ्यर्थी ओवरएज हो गए हैं और वे अब आवेदन करने से वंचित रह जाएंगे।

    Hero Image
    छह साल बाद आ रही एलटी भर्ती में अभ्यर्थियों ने मांगी आयु छूट

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती की अब तक मांग कर रहे प्रतियोगियों ने अब इसमें पांच वर्ष की आयु छूट दिए जाने की मांग जोड़ दी है। इसके लिए प्रतियोगियों ने शनिवार को प्रयागराज में एक बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें कहा गया कि कोविड-19 के बाद आई पुलिस भर्ती के अलावा रेलवे भर्ती में भी दी गई तीन वर्ष की तरह एलटी भर्ती में भी छूट दी जाए, लेकिन यह छूट पांच वर्ष की दी जाए, ताकि छह वर्ष से भर्ती न आने से ओवरएज (अधिकतम आयु सीमा पार) हुए अभ्यर्थी भी आवेदन कर चयनित होने की प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकें।

    बैठक में प्रतियोगियों ने कहा कि वर्ष 2018 में एलटी एवं 2020 में आई प्रवक्ता भर्ती के बाद नई भर्ती आने की उम्मीद में बड़ी संख्या प्रतियोगी तैयारी करते रहे, लेकिन भर्ती साल दर साल पिछड़ती रही।

    पिछली एलटी भर्ती के छह साल बाद अब जब 7466 पदों की भर्ती का विस्तृत विज्ञापन लोक सेवा आयोग 28 जुलाई को जारी करने जा रहा है तो एक माह आयु अधिक होने से प्रयागराज के संजीव सिंह आवेदन नहीं कर पाएंगे।

    इसी तरह दीपक जोशी दो साल अधिक आयु होने से आवेदन नहीं कर पाएंगे। ऐसे ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी हैं, जिनसे आवेदन करने का अवसर छिन गया है।

    यदि यह भर्ती नियमित आई होती तो ओवरएज हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर मिलता। प्रतियोगी अमित शुक्ला, अंकुर राय, प्रिया, संदीप तिवारी आदि ने आयु में छूट देकर परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है।

    comedy show banner
    comedy show banner