यूपी के इस जिले में लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए 22 ग्राम पंचायतों की अधिग्रहीत होगी जमीन, यूपीडा की ओर से भेजी गई सूची
फर्रुखाबाद में लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए यूपीडा ने सर्वे शुरू कर दिया है। पहले चरण में अमृतपुर तहसील के गांवों में काम चल रहा है। सदर तहसील की 22 ग्राम पंचायतों की सूची भी भेजी गई है जहाँ भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। इससे किसानों में हलचल है और वे एक्सप्रेस-वे के नक्शे के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। Prayagraj News में यह एक महत्वपूर्ण अपडेट है।

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की ओर से सर्वे का काम शुरू किया गया है। पहले चरण में अमृतपुर तहसील क्षेत्र के गांवों में काम चल रहा है। तहसील सदर को भी 22 ग्राम पंचायतों की सूची भेजी गई है। हालांकि इन ग्राम पंचायतों के मजरे मिलाकर संख्या बढ़ जाएगी।
यूपीडा के वरिष्ठ भूअर्जन अधिकारी नागेंद्र वर्मा ने चार दिन पहले अमृतपुर तहसील में बैठक की थी। जिसमें उन्होंने अमृतपुर क्षेत्र के ग्रामों की सूची सौंपकर राजस्व कर्मियों से किसानों की भूमि की सर्वे रिपोर्ट भेजने और खतौनी में किसान का नाम गलत दर्ज होने पर सही कर सत्यापन करने के लिए कहा था।
हालांकि अभी तक तहसील सदर में अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यूपीडा की ओर से जो सूची जारी की गई है, उसमें तहसील सदर की 22 ग्राम पंचायतों का उल्लेख है। जिनमें भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें ग्राम पंचायत बरौन व आवाजपुर शामिल हैं जो शहर के सबसे नजदीक हैं।
बताया जा रहा है कि शहर के लोगों को लिंक एक्सप्रेस-वे जाने के लिए कायमगंज मार्ग के गांव बरौन के आसपास ही कट दिया जा सकता है। भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई जल्द ही शुरू होने के आसार बन रहे हैं। इससे किसानों में भी खासी हलचल है। संबंधित ग्राम पंचायतों के किसान राजस्व कर्मियों से संपर्क कर जानने का प्रयास कर रहे हैं कि लिंक एक्सप्रेस-वे का नक्शा क्या है।
बताया जा रहा है कि फिलहाल यूपीडा ने मुहाफिजखाने से इन ग्राम पंचायतों के नक्शे ले लिए हैं। पहले चरण में जनपद हरदोई की सवायजपुर तहसील व फर्रुखाबाद की अमृतपुर तहसील में सर्वे का काम चल रहा है। तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय ने बताया कि उन्हें इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं है। वह आज ही अवकाश से वापस लौटी हैं।
सूची में शामिल तहसील सदर की ग्राम पंचायतें
बराकेशव, जाजपुर गोवा, जाजपुर बंजारा, सिरौली, सिठऊपुर कुर्मी, बीसलपुर तराई, सिरमौरा तराई, आमिलपुर, कटरी कंचनपुर, कटरी धर्मपुर, चांदपुर, बराकेशु उर्फ रानीगढ़, बरौन, बाबरपुर, रशीदपुर, गंगोली, आवाजपुर, भटकुर्री, बीघामऊ, कान्हेंपुर, चकरपट्टी व नदौरा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।