Prayagraj Accident : वज्रपात से जेब में रखा मोबाइल फटा, युवक की मौत व एक घायल, दोनों पेड़ के नीचे खड़े थे
करछना के खजूरी गांव के गोसाई का पूरा निवासी 19 वर्षीय अंकित कोटार्य सोमवार की दोपहर बाद बकरियों को पत्ती तोड़ने अफसार अली संग बोधा का पूरा बरांव गांव गए थे। बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वे पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान वज्रपात की जद में आकर अंकित की मौत हो गई।

संसू,जागरण,करछना (प्रयागराज)। बकरियों के लिए पत्ती तोड़ने गए दो युवक बारिश के दौरान भीगने से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। अचानक पेड़ पर वज्रपात हुआ। इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका साथी घायल हो गया। बताया जाता है कि जेब में रखा मोबाइल ब्लास्ट करने से युवक की मौत हुई है। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।
खजूरी गांव के गोसाई का पूरा के रहने वाले 19 वर्षीय अंकित कोटार्य पुत्र बृज मोहन सोमवार दोपहर करीब तीन बजे बकरियों को पत्ती तोड़ने के लिए गांव के ही अफसार अली पुत्र अंसार अली के साथ बोधा का पूरा बरांव गए थे। साढ़े तीन बजे के करीब तेज बारिश होने लगी। दोनों युवक बारिश से बचने के लिए पास में आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए।
.jpg)
बताया जाता है कि इसी दौरान अचानक बिजली गिरने से अंकित की जेब में रखा आइफोन मोबाइल ब्लास्ट कर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही उसका साथी अफसार अली घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस दोनों युवकों को करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां डाक्टर ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके साथी को प्राथमिक उपचार के बाद स्वरूप रानी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पहुंची करछना पुलिस ने अंकित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अंकित दो भाइयों में सबसे बड़ा था। वह 12वीं का छात्र था। घटवा के श्रृंगी ऋषि इंटर कालेज में पढ़ता था। उसके पिता मजदूरी का काम करते हैं। छोटा भाई संजय व माता सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने उसके कपड़े की तलाशी ली तो जेब में रखा मोबाइल ब्लास्ट होने से उसके जांघ पर गहरा जख्म के निशान थे, जबकि उसकी जेब के चिथड़े उड़ गए थे।
वहीं तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।