Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज: सात दिन से लापता हैं LIC अधिकारी, परिवार ने जताई साजिश की आशंका; आखिरी बार देखे गए थे होटल के बाहर

    Updated: Fri, 26 Jan 2024 07:30 PM (IST)

    लापता एलआईसी अधिकारी विमल तिवारी सिविल लाइंस स्थित सृष्टि इम्पीरियल हाइट्स अपार्टमेंट में दो बेटियों और पत्नी के साथ रहते हैं। उनकी बेटी श्रिया तिवारी ने बताया कि उनके पिता एलआईसी में विकास अधिकारी हैं। 19 जनवरी की शाम सात बजे वह घर से निकले और फिर नहीं लौटे। श्रिया ने कहा कि पापा ने बताया कि धर्मेंद्र निषाद ने अपने घर बुलाया है।

    Hero Image
    प्रयागराज: सात दिन से लापता हैं LIC अधिकारी, परिवार ने जताई साजिश की आशंका

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात दिन से लापता एलआईसी अधिकारी विमल तिवारी का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। आखिरी बार उन्हें दोस्त धर्मेंद्र निषाद के होटल से निकलते हुए देखा गया था। उनकी पत्नी ने बताया कि यह बात उन्हें खुद धर्मेंद्र ने फोन पर बताई थी। इसके बाद से उनका कुछ भी पता नहीं चल सक। पुलिस ने तहरीर दर्ज कर छानबीन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापता एलआईसी अधिकारी विमल तिवारी सिविल लाइंस स्थित सृष्टि इम्पीरियल हाइट्स अपार्टमेंट में दो बेटियों और पत्नी के साथ रहते हैं। उनकी बेटी श्रिया तिवारी ने बताया कि उनके पिता एलआईसी में विकास अधिकारी हैं। 19 जनवरी की शाम सात बजे वह घर से निकले और फिर नहीं लौटे।

    श्रिया ने कहा कि पापा ने बताया कि धर्मेंद्र निषाद ने अपने घर बुलाया है, जो उनके दोस्त हैं और उनके ही विभाग में काम करते हैं। वहीं, पत्नी के मुताबिक, विमल कहकर गए थे कि थोड़ी देर में धर्मेंद्र से मिलकर आते हैं, लेकिन रात साढ़े 10 बजे फोन करने पर धर्मेंद्र ने बताया कि विमल कुछ देर पहले होटल से निकले हैं। परिवार वालों ने गहरी साजिश का आरोप लगाया है।

    बेटी ने बताया उनके पिता की कार और मोबाइल देर रात (19 जनवरी) नए यमुना पुल से बरामद की गई थी। मोबाइल फोन परिवार वालों को दे दिया गया है जबकि कार कीडगंज थाने में खड़ी है। वहीं, सिविल लाइंस पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एलआईसी अधिकारी कार से नए यमुना पुल पर जाते दिखे हैं। उनकी तलाश के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।