Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में भूमाफिया ने अस्पताल से लेकर स्कूल व खेल मैदान तक बेच डाला, डीएम ने एसडीएम सोरांव को सौंपी जांच

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 04:11 PM (IST)

    प्रयागराज में गंगापार के दहियावां इलाके में जमकर फर्जीवाड़ा किया गया है। यहां भूमाफिया ने अस्पताल से लेकर स्कूल व खेल मैदान तक बेच डाली। इस मामले में डीएम ने एसडीएम सोरांव को जांच सौंपी है। साथ ही भूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जालसाजी कर फर्जी कागजात पर कराए गए सभी बैनामों को उप निबंधक निरस्त कराएंगे।

    Hero Image
    प्रयागराज के दहियावां में भूमाफिया ने फर्जीवाड़ा करके अस्पताल, स्कूल व खेल मैदान बेच दिया।

    ज्ञानेंद्र सिंह, प्रयागराज। सरकारी जमीन पर भू-माफिया की गिद्ध नजर पूरी तरह से पड़ गई है। आए दिन किसी न किसी तहसील क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा व बेचने की शिकायतें उच्चाधिकारियों तक पहुंचती हैं। ताजा मामला सोरांव तहसील के दहियावां गांव का है। यहां पर अस्पताल से लेकर स्कूल, खेल मैदान और कब्रिस्तान तक की जमीन पर पहले कब्जा किया गया और फिर बेच दिया गया।

    यही नहीं तालाब और चारागाह की भूमि को भी भूमाफिया ने बेच डाला। सरकारी जमीन पर इस तरह से फर्जीवाड़ा कर बिक्री के मामले में डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने एसडीएम सोरांव एचएल सैनी को स्वयं इस प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव के लोगों ने डीएम को बताया है कि गंगापार में होलागढ़ ब्लाक के दहियावां गांव में बेखौफ भूमाफिया ने एक भी सरकारी भूमि नहीं छोड़ी। गांव में जो भी सरकारी जमीन थी, सभी की बिक्री कर दी। वही सरकारी जमीन बच सकी है, जिस पर निर्माण हुआ है। गांव में जच्चा बच्चा केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राममनोहर लोहिया विद्यालय, खेल मैदान, तालाब, चारागाह व कब्रिस्तान की जमीन को पहले कब्जा किया गया और फिर धीरे-धीरे बेच दिया गया।

    दरअसल जच्चा-बच्चा केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय के नाम काफी जमीन आरक्षित थी। जितनी जमीन में निर्माण है, वह तो सुरक्षित है मगर शेष भूमि की बिक्री हो गई। बिक्री हुई पूरी जमीन लगभग सात बीघे बताई गई है, जिसे 16 लोगों के नाम पर बेची गई है। इसमें लेखपाल व राजस्व निरीक्षक तथा तहसील के कर्मचारियों की मिलीभगत का भी आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।

    डीएम ने एसडीएम को निर्देशित किया है कि पहले इन सभी जमीन की पैमाइश कराई जाए, जिसके बाद इन भूमि पर कब कब्जा हुआ, किसके नाम बैनामे कब-कब हुए, के अभिलेख इकट्ठा किए जाएं। साथ ही रजिस्ट्री की फाइल भी ली जाए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को ही कब्जा हटवाने तथा भूमाफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एसडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर उप निबंधक सोरांव को फर्जी रजिस्ट्री को निरस्त कराने के लिए निर्देशित किया है।

    सोरांव के दहियावां गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा करने तथा उसकी बिक्री करने के मामले में एसडीएम को स्वयं मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। भूमाफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने तथा एसडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर फर्जी रजिस्ट्री को निरस्त कराने के लिए डिप्टी रजिस्टार सोरांव को निर्देशित किया गया है।

    - रविंद्र कुमार मांदड, डीएम

    यह भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पूछा प्रयागराज की ससुर खदेरी नदी का हाल और कहा- हटाया जाए अवैध कब्जा