Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में युवक की आत्महत्या मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आक्रोशित लोगों ने रास्ताजाम किया

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 12:37 PM (IST)

    प्रयागराज के नैनी स्थित तेंदूआवान गांव में मुंबई से 10 दिन पहले घर आए शिवम को पता चला कि पड़ोसियों ने उसकी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है। विरोध करने पर उनसे मारपीट की गई। इससे क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ के दर्ज कर लिया है। शिवम ने सुसाइड नोट में न्याय की गुहार लगाई थी।

    Hero Image
    प्रयागराज के नैनी में भूमि विवाद में युवक के आत्महत्या करने के बाद पड़ोसी पिता-पुत्र पर केस दर्ज हुआ है।

    संसू, नैनी (प्रयागराज)। भूमि विवाद में पड़ोसियों की पिटाई से क्षुब्ध नैनी के युवक रात में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने आरोपित पिता-पुत्र पर केस दर्ज कर लिया है। सोमवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाए जाने के बाद स्वजन व मुहल्ले वालों ने प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग के सरगम तिराहे पर रास्जाजामम कर दिया। वे नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस के समझाने के बाद जाम हटा लिया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लगी रही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनी के तेंदूआवान गांव में रविवार रात जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद 30 वर्षीय शिवम पांडेय पुत्र विजय पांडेय फंदे पर लटक कर जान दे दी। इस मामले में उसके भाई की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले उमेश मिश्रा और उनके पुत्र सुधांशु मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    नैनी के तेंदुआवन गांव की घटना 

    औद्योगिक क्षेत्र थाना के तेंदूआवन गांव निवासी शिवम पांडेय कई वर्षों से मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। 10 दिन पहले वह अपने घर आया था। उसकी जमीन पर पड़ोस के लोगों ने कब्जा कर रखा था। वह जमीन के बंटवारे को लेकर जब आवाज उठाई तो पड़ोस में रहने वाले उमेश मिश्रा और उसके पुत्र सुधांशु मिश्रा विरोध करने लगे। रविवार की शाम सब एक राय होकर उसके ऊपर हमला कर दिया था।

    शिवम को निजी अस्पताल ले गए लेकिन जान नहीं बचा सके

    यह बात शिवम को बहुत नागवार लगी। उसने देर रात दरवाजा बंद कर पंखे के चूल्हे से फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। उसे फंदे पर लटकता देख परिवार के लोगों ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतरा और शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

    उमेश और उसके बेटे सुधांशु पर केस दर्ज 

    सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। इस मामले में शिवम के भाई शिव पांडेय की तहरीर पर सोमवार को आरोपित उमेश मिश्रा और उसके बेटे सुधांशु मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

    आत्महत्या से पूर्व शिवम ने लिखा था सुसाइड नोट 

    आत्महत्या से पहले शिवम ने सुसाइड नोट भी लिखा था। इसमें पूरे घटनाक्रम का जिक्र कर किया था। सुसाइड नोट में उसने एसडीएम डीएम और पुलिस अधिकारी से अपने परिवार के लिए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस इसके आधार पर भी जांच-पड़ताल कर रही है। शिवम के पिता विजय पांडेय की कई वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। उसने अपनी मां संध्या पांडेय को न्याय दिलाने की मांग की है।

    क्या कहते हैं औद्योगिक क्षेत्र थाने के एसओ

    इस संबंध में एसओ औद्योगिक क्षेत्र विपिन कुमार पाल का कहना है कि जमीन के बंटवारे को लेकर उसने परेशान होकर फंदे पर लटक कर जान दे दी है। उसके भाई की तहरीर पर उमेश मिश्रा और सुधांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

    comedy show banner