Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक रात दो वारदात... बंद पड़े घरों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, चोरों ने दी पुलिस को चुनौती

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 23 Jun 2025 12:50 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में चोरों ने नगर कोतवाली पुलिस को चुनौती देते हुए आवास विकास कॉलोनी में एक ही रात दो बंद घरों में लाखों की चोरी की। सेवानिवृत्त नर्स सुभद्रा और शिक्षक इंद्रसेन सिंह के घरों को निशाना बनाया गया, जब वे बाहर गए हुए थे। चोरों ने गहने और नकदी सहित लाखों का माल उड़ा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और टीमें लगाई गई हैं।  

    Hero Image

    चोरी के बाद घर में बिखरा सामान: जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। चोरों ने नगर कोतवाली पुलिस को चुनौती दी है। बंद पड़े दो मकानों में घुसकर एक ही रात लाखों की चोरी की है। यह घटना सिविल लाइन के पास आवास विकास कालोनी की है।मुहल्ले में सेक्टर सी में शनिवार रात दो घरों का ताला तोड़कर चोरों ने खलबली मचा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेवानिवृत्त नर्स सुभद्रा व बगल के शिक्षक इंद्रसेन सिंह परिवार समेत बाहर गए थे। सुभद्रा के मायके उमरी अंतू में चचेरे भाई की शनिवार को तेरहवीं थी। जिसमें शामिल होने वह 19 जून को दोपहर घर में ताला बंद करके उमरी गई थीं। घर पर कोई नहीं था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़ कर जेवरात व नकदी समेत लाखों का माल उड़ा दिया।

    पड़ोसी महेंद्र मिश्र ने घटना की जानकारी उन्हें दूरभाष पर दी, तो वह भाग कर घर पहुंची। घटना की तहरीर उन्होंने नगर कोतवाली पुलिस को दी। शिक्षक इंद्रसेन सिंह अपने बेटे की सैनिक स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए शनिवार शाम घर में ताला बंद करके इंटरसिटी से लखनऊ गए थे।

    चोरों ने उनके घर का भी ताला तोड़ कर लाखों के गहने व अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी उन्हें हुई तो वह छतरपुर से अपने भाई को शहर के मकान पर भेजे तब घर का सामान बिखरा था। टूटी आलमारी, अटैची देख उनके होश उड़ गए। सूचना पुलिस को दी गई। सिविल लाइन चौकी की पुलिस जांच कर रही है। अब तक जांच में पता चला कि दोनों ही घटनाओं में चोरों ने आभूषण पर ज्यादा हाथ मारा है।

    एक घर में सोने का हार, चूड़ी, मांग टीका, चेन, झुमका, अंगूठी, पायल और बिछिया आदि ले गए हैं। दूसरे घर का गेट तोड़कर चोर अंदर घुसे। पांच कमरे का ताला तोड़ डाला। पंखा चलकर उपरोक्त घर काे खंगाला। सारा सामान व जेवर उठा ले गए। सीओ शिव नारायण का कहना है कि टीमें लगाई गई हैं। जांच की जा रही है।