प्रयागराज के SRN अस्पताल में अब KIDNEY Transplant हो सकेगा, आपरेशन थिएटर का तीन सदस्यीय टीम कर चुकी है परीक्षण
किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा अगले दो महीने में प्रयागराज में शुरू होने की उम्मीद है। इससे मरीजों को इसके लिए लखनऊ या दिलली जाने की आवश्यकता नहीं होगी। SRN Hospital में किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा मरीजों को मिल सकेगी। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय ने तीन सदस्यीय विशेषज्ञ टीम भेजकर आपरेशन थिएटर का निरीक्षण कराया है। टीम ने प्रत्यारोपण संबंधी जानकारी ली और तैयारियों पर संतुष्टि जताई।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय (SRN Hospital) में किडनी प्रत्यारोपण शुरू होने की उम्मीदें प्रबल हो गई हैं। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा उप्र लखनऊ ने इस मामले में पहल करते हुए तीन सदस्यीय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भेजकर आपरेशन थियेटर का परीक्षण कराया है।
टीम ने नेफ्रोलाजी-यूरोलाजी विभागाध्यक्षों से तैयारी पर चर्चा की
30 अगस्त को यहां आई टीम ने प्रत्यारोपण से संबंधित समस्त जानकारी ली, नेफ्रोलाजी और यूरोलाजी विभागाध्यक्ष से तैयारियों पर चर्चा की। टीम ने अपनी संतुष्टि तो जता दी है। निर्णय अब महानिदेशालय को लेना है। ग्रीन सिग्नल मिला तो अगले दो महीने में प्रयागराज में किडनी प्रत्यारोपण की शुरुआत हो जाएगी।
यहां सुपर स्पेशियलिटी में कई बड़े आपरेशन हो रहे हैं
स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज मंडल में सबसे बड़ा और उच्च सुविधाओं वाला है। आसपास के लगभग 10 जनपदों और पूर्वांचल के जिलों से भी लोग यहां बेहतर इलाज की उम्मीद लेकर आते हैं। तमाम सुविधाएं तो मिल रही हैं, सुपर स्पेशियलिटी में कई बड़े आपरेशन हो रहे हैं। लोगों की लखनऊ तक की दौड़भाग कम हुई है।
किडनी प्रत्यारोपण की प्रयागराज में सुविधा नहीं है
किडनी में गंभीर बीमारी होने पर यदि इसे बदलने की जरूरत पड़ती है तो डाक्टर हाथ खड़े कर देते हैं। वह भी उस स्थिति में जबकि एसआरएन अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण की तैयारी लगभग एक साल से प्रयागराज में चल रही है।
प्रयागराज आई टीम में ये विशेषज्ञ शामिल रहे
30 अगस्त को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा के निर्देश पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ के यूरोलाजिस्ट डा. ईश्वर राम, एसजीपीजीआइ लखनऊ के नेफ्रोलॉजिस्ट डा. मानस पटेल और राजकीय मेडिकल कालेज आजमगढ़ के सर्जन डा. इशरत अली स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे। इन्हें यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डा. दिलीप चौरसिया तथा नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डा. अरविंद गुप्ता ने किडनी प्रत्यारोपण की तैयारी से अवगत कराया।
डाक्टरों ने बताया कि टीम संतुष्ट होकर लौटी
डा. दिलीप चौरसिया और डा. अरविंद गुप्ता ने बताया कि टीम पूरी तरह से संतुष्ट होकर लौटी है। ओटी में सभी तरह के उपकरण हैं और विशेषज्ञ डाक्टर भी उपलब्ध हैं। यह टीम लखनऊ में महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को अपनी रिपोर्ट देगी। यदि हरी झंडी मिल गई तो अगले दो महीने में किडनी प्रत्यारोपण की शुरुआत कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।