Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में बड़ी घटना, चायल के पूर्व ब्लाक प्रमुख पर माफिया अतीक के करीबियों ने जानलेवा हमला किया, हालत गंभीर

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 08:23 PM (IST)

    प्रयागराज में कौशांबी के पूर्व ब्लाक प्रमुख सोनू कुमार पर माफिया अतीक के करीबियों ने हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सोनू की एयरपोर्ट क्षेत्र में जमीन है जिस पर अवैध निर्माण की शिकायत करने पर यह हमला हुआ। असलहे से लैस हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सोनू ने अतीक के करीबियों पर साजिश का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    प्रयागराज में हमले में घायल कौशांबी स्थित चायल के पूर्व ब्लाक प्रमुख सोनू कुमार। जागरण

    प्रयागराज। प्रयागराज में रविवार शाम को बड़ी वारदात हुई। कौशांबी में चायल ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख सोनू कुमार पर जानलेवा हमला किया गया। माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर हमला करने का आरोप है। गंभीर रूप से जख्मी साेनू को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल (SRN Hospital) में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में जमीन है विवाद का कारण

    कौशांबी के कोइलहा गांव निवासी सोनू कुमार की एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एक जमीन है। उस पर कोर्ट से स्टे है। इसके बावजूद उस पर निर्माण कार्य हो रहा था। इसका पता चलने पर सोनू ने पुलिस चौकी पर पहुंचकर शिकायत की। तब पुलिस ने मौके पर जाने के लिए कहा।

    गंभीर अवस्था में एसआरएन अस्पताल में भर्ती 

    पुलिस के कहने पर सोनू जब अपनी जमीन पर पहुंचा तो उसके साथ गाली-गलौज किया जाने लगा। विरोध करने पर असलहे से लैस युवकों ने लाठी, डंडा, लोहे की राड से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया।

    पूर्व ब्लाक प्रमुख के पिता की हो चुकी है हत्या 

    पीड़ित पूर्व ब्लाक प्रमुख सोनू कुमार ने माफिया अतीक के सक्रिय सदस्य और करीबियों पर साजिश के तहत हमले के आरोप लगाया है। कई साल पहले सोनू के पिता की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। एडीसीपी सिटी अभिजीत कुमार का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है।