Jammu Mail ने प्रयागराज एक्सप्रेस को पछाड़कर कमाई में बनाई बादशाहत, North Central Railway की बनी टाप ट्रेन
काफी समय से उत्तर मध्य रेलवे की सबसे कमाऊ गाड़ी अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है। सबसे अधिक आय करने वाली ट्रेन जम्मू मेल बन गई है। यह ट्रेन प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा तक जाती है। जनवरी से 30 जून तक के आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज के सूबेदार रेलवे स्टेशन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक जाने वाली जम्मू मेल ने उत्तर मध्य रेलवे (NCR) की सबसे अधिक कमाई करने वाली ट्रेन का खिताब अपने नाम कर लिया है। लंबे समय तक शीर्ष पर काबिज रही प्रयागराज एक्सप्रेस को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है। रेलवे की हालिया कमाई और यात्री संख्या की रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू मेल ने 1 जनवरी से 30 जून 2025 की छमाही में 26.36 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। प्रयागराज एक्सप्रेस इस अवधि में 18.46 करोड़ रुपये की कमाई के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई है।
यात्री संख्या के मामले में खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ने बाजी मारी है। इसने मात्र तीन महीने में 3,31,283 यात्रियों को अपनी सेवा दी। और 20.43 करोड़ रुपये की कमाई की। एनसीआर की 20 ट्रेनों ने इस छमाही में कुल मिलाकर 2800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।
जम्मू मेल की उपलब्धि
जम्मू मेल की इस उपलब्धि का श्रेय इसकी लगातार बढ़ती यात्री संख्या को जाता है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस रूट पर यात्रियों की संख्या में एक महीने तक कमी देखी गई थी। लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के साथ यात्रियों का रुझान फिर से बढ़ा है। 2,95,681 यात्रियों ने पिछले छह माह में जम्मू मेल से सफर किया, जिससे यह कमाई के मामले में शीर्ष पर पहुंच गई। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि आने वाले महीनों में यात्रियों की संख्या और बढ़ेगी, जिससे जम्मू मेल की कमाई में और इजाफा होगा।
प्रयागराज एक्सप्रेस की लोकप्रियता बरकरार
लंबे समय तक NCR की सबसे कमाऊ ट्रेन रही प्रयागराज एक्सप्रेस (प्रयागराज-नई दिल्ली) इस बार चौथे स्थान पर रह। इस ट्रेन ने 2,46,601 यात्रियों के साथ 18.46 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, यह ट्रेन अपनी विश्वसनीयता और यात्रियों की पहली पसंद बने रहने के कारण अब भी महत्वपूर्ण है। पिछले वित्तीय वर्ष (2022-23) में इसने 82 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो इसे तब शीर्ष पर ले गई थी।
वंदे भारत और गतिमान एक्सप्रेस का प्रदर्शन
प्रीमियम ट्रेनों में आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत ने 12.63 करोड़ रुपये, खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत ने 12.42 करोड़ रुपये, और गतिमान एक्सप्रेस ने 11.55 करोड़ रुपये कमाई की। ये ट्रेनें अपनी आधुनिक सुविधाओं और तेज गति के कारण यात्रियों को आकर्षित कर रही हैं।
शीर्ष 10 ट्रेनों का प्रदर्शन
रेलवे की रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष दस ट्रेनों की कमाई और यात्री संख्या इस प्रकार रही :
1. जम्मू मेल (सुबेदारगंज-श्री वैष्णो देवी कटरा): 2,95,681 यात्री, 26.36 करोड़ रुपये
2. खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस (खजुराहो-उदयपुर): 3,31,283 यात्री, 20.43 करोड़ रुपये
3. प्रयागराज-दादर एक्सप्रेस (प्रयागराज-दादर): 2,59,002 यात्री, 20.02 करोड़ रुपये
4. प्रयागराज एक्सप्रेस (प्रयागराज-नई दिल्ली): 2,46,601 यात्री, 18.46 करोड़ रुपये
5. लोकमान्य तिलक दुरंतो (प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस): 70,718 यात्री, 17.59 करोड़ रुपये
6. उत्तर संपर्क क्रांति (मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन): 2,33,963 यात्री, 16.31 करोड़ रुपये
7. श्रम शक्ति एक्सप्रेस* (कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली): 2,19,275 यात्री, 14.93 करोड़ रुपये
8. नई दिल्ली हमसफर (प्रयागराज-नई दिल्ली): 1,50,900 यात्री, 14.84 करोड़ रुपये
9. प्रयागराज-लालगढ़ सुपरफास्ट (प्रयागराज-लालगढ़): 1,86,512 यात्री, 13.87 करोड़ रुपये
10. शताब्दी एक्सप्रेस (कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली): 1,52,561 यात्री, 13.36 करोड़ रुपये
अन्य ट्रेनों का योगदान
कमाई और यात्री संख्या के मामले में अन्य ट्रेनों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। आगरा-साबरमती सुपरफास्ट ने 1,65,610 यात्रियों के साथ 13.27 करोड़ रुपये, बुंदेलखंड एक्सप्रेस ने *2,34,918 यात्रियों के साथ 13.20 करोड़ रुपये, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ने 2,57,656 यात्रियों के साथ*12.37 करोड़ रुपये, संगम एक्सप्रेस ने *2,08,429 यात्रियों के साथ 12.03 करोड़ रुपये और चौरीचौरा एक्सप्रेस ने 2,27,283 यात्रियों के साथ 11.97 करोड़ रुपये कमाई की।
रेलवे की रणनीति और सुविधाएं
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, यात्रियों को बेहतर सुविधा देना हमारा लक्ष्य है। यह उपलब्धि उसी का प्रतिफल है। हर रेलकर्मी इसके लिए बधाई का पात्र है। उन्होंने बताया कि रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधाओं में सुधार कर रहा है। इसमें कोच अपग्रेडेशन, स्टेशन सुविधाओं का विस्तार, और सुरक्षा मानकों को मजबूत करना शामिल है। हाल ही में होशियारपुर-जालंधर-आगरा एक्सप्रेस के कोचों को अपग्रेड किया गया है, जिससे यात्रियों को और बेहतर अनुभव मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।