Prayagraj News: माफिया अतीक के बेटे के पास बरामद हुई नगदी, डिप्टी जेलर और वॉर्डन निलंबित
नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद से नगदी बरामद होने पर महिला डिप्टी जेलर कांति देवी और वार्डन संजय द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है। हाई सिक्योरिटी सेल में बंद अली से मिलने कोई नहीं आता फिर भी उसके पास 1100 रुपये मिले। मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, नैनी। केंद्रीय कारागार में कई साल से बंद माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद के पास से नगदी बरामद होने पर पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात महिला डिप्टी जेलर कांति देवी और वार्डन संजय द्विवेदी को प्रथम दृष्टि दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।
हाई सिक्योरिटी सेल में बंद अली से बीते कई सालों से कोई मिलने नहीं आता है। कभी-कभी उसके अधिवक्ता उससे मिलने आते हैं। ऐसे में उसके पास नगदी कैसे पहुंची इसकी जानकारी होने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
मंगलवार को आनन फानन में उसके कमरे की तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास 11 00 रुपये बरामद किए गए। जांच में प्रथम दृष्ट या दोषी पाए जाने पर बीते बुधवार की रात डिप्टी जेलर कांति देवी और वार्डन संजय द्विवेदी पर कार्रवाई की गई। इस पूरे मामले की विभागीय जांच की जा रही है।
जेल प्रशासन का कहना है कि अली से कोई मिलने नहीं आता है। कभी-कभी उसके अधिवक्ता उससे मिलने आते हैं। उसके पास नगदी कैसे पहुंची यह जांच का विषय है, जिस पर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।