Indian Railways : 'वीकेंड विद एनसीआर', कम खर्च में घूम सकेंगे पर्यटन स्थल; कर सकेंगे आगरा और ग्वालियर के प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण
Weekend with NCR दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से प्रयागराज आने वाले पर्यटक को आरक्षित श्रेणी में यात्रा करने पर चार से पांच हजार रुपये तो मध्य प्रदेश बिहार छत्तीसगढ़ व झारखंड के पर्यटक को तीन से पांच हजार और राजस्थान गुजरात के पर्यटक को पांच से छह हजार रुपये ही खर्च करने होंगे।
ज्ञानेंद्र सिंह, जागरण, प्रयागराज : आइआरसीटीसी के बाद उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने यात्रियों को उत्तर प्रदेश के भ्रमण कराने की योजना तैयार की है। सप्ताहांत की छुट्टियां यादगार बनाने के लिए 'वीकेंड विद एनसीआर' की योजना शुरू की है।
अलग-अलग राज्यों के पर्यटक कम खर्च में प्रयागराज, मथुरा, झांसी, आगरा, फतेहपुर सीकरी और ग्वालियर के प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। अलग-अलग श्रेणी में यह खर्च तीन हजार से लेकर छह हजार रुपये तक है। एनसीआर ने अपने जोन के विभिन्न शहरों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘वीकेंड विद एनसीआर’ क्रिएटिव वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो के माध्यम से एनसीआर के इन शहरों में पर्यटन और धार्मिक व पौराणिक स्थलों की जानकारी साझा की जा रही है। इससे धार्मिक पर्यटन को और बढ़ावा मिल सकेगा।
दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से प्रयागराज आने वाले पर्यटक को आरक्षित श्रेणी में यात्रा करने पर चार से पांच हजार रुपये तो मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ व झारखंड के पर्यटक को तीन से पांच हजार और राजस्थान, गुजरात के पर्यटक को पांच से छह हजार रुपये ही खर्च करने होंगे।
इसी तरह रेल जोन के अन्य शहरों में इसके आसपास ही खर्च होंगे। प्रयागराज आने वाले पर्यटक वाराणसी और अयोध्या भी जा सकेंगे, जिनके लिए समय की सुविधा के मुताबिक ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। यात्रा के पैकेज में आरक्षित श्रेणी में स्लीपर कोच में रेल यात्रा के साथ ही पर्यटन स्थल के भ्रमण के लिए बस, भोजन व ठहरने की व्यवस्था रहेगी।
एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि वीकेंड विद एनसीआर क्रिएटिव वीडियो के जरिये रेलवे ने यात्रियों को अपने जोन के विशेष शहरों में यात्रा को सुगम बनाने की कोशिश की है। विशेष तौर पर महाकुंभ के बाद भी प्रयागराज में तीर्थ यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह वीडियो पर्यटन और बढ़ावा देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।