Cheap Food In Trains: रेलवे का बड़ा फैसला रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आया, खाने में अब नहीं करनी होगी जेब ढीली
Cheap Food In Trains गर्मी में यात्रियों के लिए सस्ते दर पर भोजन की व्यवस्था स्टेशनों पर की है। ये भोजन प्लेटफार्मों पर सामान्य द्वितीय श्रेणी (जीएस) कोचों के पास सुविधाजनक रूप से स्थित काउंटरों पर उपलब्ध रहेगा। ये भोजन काउंटर अब भारतीय रेल के 100 से अधिक स्टेशनों और कुल मिलाकर लगभग 150 काउंटरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है|
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गर्मी के मौसम में यात्रियों के लिए भारतीय रेल सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध करा रहा है। आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए भोजन प्लेटफार्मों पर सामान्य द्वितीय श्रेणी (जीएस) कोचों के पास स्थित काउंटरों पर उपलब्ध होगा। ये खाने के काउंटर अब भारतीय रेल के 100 से अधिक स्टेशनों और कुल मिलाकर लगभग 150 काउंटरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है|
इन स्टेशन पर सुविधा
उत्तर मध्य रेलवे में प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला, अलीगढ़, फतेहपुर, आगरा फोर्ट, महोबा, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर से उरई स्टेशनों पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। भारतीय रेलवे, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (भारतीय रेल सीटीसी) के साथ मिलकर एक नई पहल के साथ यात्रियों, विशेषकर अनारक्षित कोचों में यात्रियों की सेवा के लिए कदम बढ़ा रही है, जिसमें सस्ती दरों पर स्वच्छ भोजन और नाश्ते की सुविधा प्रदान की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः PM Modi Agra Rally: पीएम मोदी की जनसभा के लिए रूट डायवर्जन, सुरक्षा के लिए बाजार बंद कराने की तैयारी
सस्ता भोजन जेब के अनुकूल 20 में मिलेगा। इसी तरह नाश्ता भी सस्ते में दिया जा रहा है। भविष्य में और अधिक स्टेशनों को शामिल करते हुए इस पहल को और आगे बढ़ाने की योजना है।