IIT Placements 2025: आईआईटी प्रयागराज के विपुल जैन को अमेरिकी कंपनी ने दिया तगड़ा ऑफर, इतनी होगी सैलरी
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइआइटी) प्रयागराज के बीटेक छात्र विपुल जैन को अमेरिकी कंपनी रूब्रिक से 1.45 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड पैकेज मिला है, जो संस्थान में अब तक का सबसे अधिक है। इस साल आइआइआइटी के लगभग 100% बीटेक छात्रों को शीर्ष कंपनियों में सफलतापूर्वक प्लेसमेंट मिला, जिसमें 13 छात्रों को 70-99 लाख और 70 छात्रों को 50-69 लाख के पैकेज मिले। निदेशक ने विपुल को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइआइटी) के बीटेक आइटी के छात्र विपुल जैन को अमेरिका की एक प्रमुख क्लाउड डेटा प्रबंधन कंपनी रूब्रिक में 1.45 करोड़ का पैकेज मिला है। यह आइआइआइटी में किसी भी छात्र द्वारा प्राप्त किया गया अभी तक का उच्चतम पैकेज है।
इस साल आइआइआइटी के लगभग 100 प्रतिशत बीटेक छात्रों को शीर्ष राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में सफलतापूर्वक प्लेसमेंट मिला है। 13 छात्रों को 70 लाख से लेकर 99 लाख तक के पैकेज मिले और 70 छात्रों को 50 लाख से लेकर 69 लाख तक के पैकेज मिले।
आइआइआइटी के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने विपुल को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी। विपुल जैन जयपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता प्रवीन कुमार जैन सरकारी स्कूल में लेक्चरर हैं और मां हाउस मेकर। विपुल ने बताया कि उन्होंने बेंगलुरु में कंपनी को ज्वाइन कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।