IAS Transfer: सीएम के आने पहले मनीष वर्मा बने प्रयागराज के नए डीएम, हासिल कर चुके हैं सिविल सर्विसेज का सर्वोच्च अवार्ड
मुख्यमंत्री योगी के प्रयागराज दौरे से पहले रविंद्र कुमार मांदड़ को गाजियाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है और मनीष वर्मा को प्रयागराज का नया डीएम नियुक्त किया गया है। 2011 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा पहले कौशांबी के डीएम रह चुके हैं। रविंद्र कुमार मांदड़ लगभग 11 महीने तक प्रयागराज के डीएम रहे। उन्हें रामपुर में अपनी पहली पोस्टिंग के दौरान सिविल सर्विसेज में सर्वोच्च पीएम अवार्ड मिला था।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के पहले ही शनिवार रात प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ के हटाकर उन्हें गाजियाबाद का जिलाधिकारी बना दिया गया।
गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के जिलाधिकारी मनीष वर्मा प्रयागराज के डीएम बनाए गए हैं। प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ गाजियाबाद के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। मांदड़ लगभग 11 महीने प्रयागराज के डीएम रहे।
वह 17 सितंबर 2024 को प्रयागराज के डीएम बने थे। उनकी पत्नी डाॅ. कविता रेलवे में अधिकारी हैं, जिनकी इन दिनों दिल्ली में तैनाती है। इसको लेकर रवींद्र मांदड़ एनसीआर में अपना तबादला चाह रहे थे।
मनीष वर्मा 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह प्रयागराज के पड़ोसी जनपद कौशांबी में लगभग ढाई वर्ष डीएम रह चुके हैं। वह जौनपुर में भी डीएम रहे। मनीष वर्मा मूल रूप से कुशीनगर के रहने वाले हैं।
वहीं, मांदड़ राजस्थान के मूल निवासी है। मौजूदा डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने जनसुनवाई में बड़ी कार्रवाइयां की हैं। जन शिकायतों पर ही उन्होंने तीन एसडीएम, चार तहसीलदार और पांच नायब तहसीलदारों को हटा दिया। कुल 16 लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई किए।
भूमाफिया के खिलाफ भी कार्रवाई कराई। वर्ष 2024 बैच के आईएएस अधिकारी रविंद्र कुमार डीएम रामपुर के दौरान पहली ही पोस्टिंग में उन्होंने सिविल सर्विसेज में सर्वोच्च माना जाने वाला पीएम अवार्ड भी रहते हासिल कर लिया।
जल संरक्षण हो, कुपोषण से जंग को नवाचार हो या फिर कुछ और, इसी सब के चलते उनके कई सम्मान मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।