Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pratapgarh News: संदिग्ध दशा में घर के कमरे में मृत मिले पति-पत्नी और मां, एक साथ तीन मौत से मचा कोहराम

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 09:49 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमयी हालत में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

    Hero Image

    घटना की जानकारी होने पर जुटी भीड़। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। सगरा सुंदरपुर बाजार निवासी 28 वर्षीय अंकित पटवा व उसकी पत्नी 22 वर्षीय रिया तथा अंकित की मां 48 वर्षीय आशा देवी का शव गुरुवार सुबह घर में एक ही कमरे में बेड पर पड़ा मिला। संदिग्ध दशा में परिवार के तीन सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों का शव एक एसी कमरे में एक ही बेड पर मिला है। पुलिस प्रथम दृष्टया घटना का कारण फूड प्वाइजनिंग मान रही है। एसओ अरुण सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है।

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।