Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh में ब्‍लास्‍ट हुआ हॉट एयर बैलून, दो बच्चों समेत छह लोग झुलसे; एसआरएन हॉस्‍प‍िटल में भर्ती

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 08:49 PM (IST)

    सोमवार को हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून फट गया। इससे दो बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इन्हें एंबुलेंस से उप केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया गया ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mahakumbh में ब्‍लास्‍ट हुआ हॉट एयर बैलून।

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। प्रयागराज में सेक्टर 20 में सोमवार को हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून फट गया। इससे दो बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इन्हें एंबुलेंस से उप केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स रायबरेली के द्वारा संचालित ICU में इनका प्राथमिक इलाज करने के बाद स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के बर्न यूनिट भेज दिया गया है। 50 वर्षीय मयंक के अलावा अन्य पांच लोगों के चेहरे और हाथ पर आग की मामूली लपट लगी। एक प्राइवेट एजेंसी के द्वारा सेक्टर 20 में हॉट एयर बैलून की व्यवस्था की गई है।

    ये लोग हुए घायल

    हॉट एयर बैलून में सोमवार को महाकुंभ को ऊपर से देखने के ल‍िए ऋषिकेश के रहने वाले प्रदीप 27 वर्ष और निखिल 16 वर्ष, हरिद्वार निवासी अमन 12 वर्ष, प्रयागराज के मयंक 50 वर्ष, मध्‍य प्रदेश के खगुन निवासी ललित 32 वर्ष और इंदौर के रहने वाले शुभम 25 वर्ष सवार हुए।

    जमीन से उड़ते ही फट गया बैलून

    बैलून में हीलियम गैस भरी गई और यह जमीन से उड़ा ही था कि धमाके की तेज आवाज के साथ फट गया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। टोकरी में सवार सभी छह लोग गभीर रूप से झुलस गए। इन्हें इलाज के लिए उप केंद्रीय अस्पताल भेजा गया। डॉ. सुयस कुमार और उनकी सहायक टीम ने आइसीयू में सभी का प्राथमिक इलाज किया और फिर एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

    अस्‍पताल में भर्ती

    एसआरएन की बर्न यूनिट में शाम तक सभी लोग भर्ती रहे। उप केंद्रीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे झुलसे हुए छह लोगों को लाया गया था।

    मरीज की नाक से निकला खून, डाक्टरों ने बचाई जान

    सेक्टर 14 स्थित कर्णप्रयाग चिकित्सालय में जौनपुर के रहने वाले 45 वर्षीय कृष्णा मिश्रा को गंभीर हालत में लाया गया था। मरीज की नाक से खून निकल आया था। प्राथमिक परीक्षण में ब्लड प्रेशर अधिक बढ़ा हुआ मिला। डॉ. मृत्युंजय और डॉ. शशि भूषण ने इलाज किया। जीवन रक्षक औषधियां दी गईं। इससे कृष्णा की हालत में कुछ सुधार होने लगा। सोमवार सुबह तक मरीज को पूरी तरह स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

    पांच को महाकुंभ आ रहे पीएम मोदी

    महाकुंभ नगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को माघ महीने की अष्टमी तिथि पर पुण्य काल में पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाएंगे। स्नान के बाद वह संगम तट पर ही गंगा की पूजा कर देशवासियों की कुशलता की कामना करेंगे। प्रधानमंत्री महाकुंभ के पहले 13 दिसंबर 2024 को संगम तट पर गंगा की आरती और पूजा कर इस महाआयोजन के सकुशल संपन्न होने की मंगलकामना किए थे।

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh: ए गोटी के पापा... आए जाओ हम बहुत परेशान हैं, फिर आंखों से बहते रहे आंसू

    यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 के अंतिम अमृत स्नान पर हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, लगे जयकारे