Updated: Sun, 07 Sep 2025 07:55 PM (IST)
प्रयागराज में महाबोधि एक्सप्रेस से एक किशोरी को उतारा गया जो हनी ट्रैप का शिकार हुई थी। पाकिस्तानी युवक ने उसे पाकिस्तान बुलाने का झांसा दिया था। किशोरी बिहार के नवादा जिले की रहने वाली है और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती एक युवती से हुई जिसने उसे पाकिस्तानी युवक से मिलवाया। खुफिया एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाबोधि एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12397) में नई दिल्ली की ओर जा रही जिस किशोरी को प्रयागराज जंक्शन पर शुक्रवार को उतारा गया था, उस मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है।
पूछताछ और जांच में पता चला कि युवक का पाकिस्तान का है और उसने हनी ट्रैप कर पहले किशोरी को अपने जाल में फंसाया और फिर उसे पाकिस्तान बुलाया था। किशोरी को भरोसा दिलाया कि वह पंजाब से किशोरी को बार्डर पार कराएगा और पाकिस्तान में वह अपने सपनों की नई दुनिया बसाएंगे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
झांसे में आकर किशोरी पाकिस्तान जाने के लिए घर से निकल पड़ी थी और पंजाब जाती, लेकिन उससे पहले सटीक सूचना पर उसे प्रयागराज जंक्शन पर आरपीएफ ने उतार लिया। किशोरी बिहार के नवादा जिले की रहने वाली है और उसकी गुमशदगी की रिपोर्ट नवादा के पकरीबरवां थाने में दर्ज है।
पूछताछ में पता चला कि छात्रा दसवीं कक्षा तक पढ़ी है। इंस्टाग्राम के जरिए उसकी मुलाकात पंजाब की एक युवती से हुई, जिसने उसे एक पाकिस्तानी युवक से जोड़ा। दोनों के बीच चैटिंग शुरू हुई और बातचीत गहरी हो गई।
पिछले बुधवार को घरवालों ने फोन पर बातचीत को लेकर डांट लगाई, जिससे नाराज होकर किशोरी ने पंजाब की सहेली से संपर्क किया। सहेली ने पेटीएम के जरिए पैसे भेजे और दिल्ली के लिए ट्रेन टिकट बुक कराया।
किशोरी बुर्का पहनकर घर से निकली और महाबोधि एक्सप्रेस से पहले दिल्ली जाती। इसी बीच नवादा पुलिस ने सर्विलांस के जरिए किशोरी की लोकेशन ट्रेस की और प्रयागराज आरपीएफ को सूचना दी। आरपीएफ एसआई विवेक कुमार और उनकी टीम ने ट्रेन में तलाशी शुरू की और महिला कांस्टेबल की मदद से किशोरी को ढूंढ निकाला।
उस समय वह फोन पर बात कर रही थी, लेकिन पुलिस को देखते ही काल काट दी और उसका इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लाक कर दिया गया। आरपीएफ ने वीडियो काल के जरिए परिजनों से उसकी पहचान कराई और उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया।
चाइल्ड लाइन की काउंसलिंग में किशोरी ने बताया कि वह एक पाकिस्तानी युवक के संपर्क में थी, जिसके साथ उसकी भावनात्मक बातचीत हो रही थी। चाइल्ड लाइन ने यह जानकारी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को दी। शनिवार को खुफिया एजेंसियों ने किशोरी से पूछताछ की और उसके मोबाइल में पाकिस्तानी नंबरों के साथ संदिग्ध चैट्स मिले।
जांच एजेंसियां अब यह पता लगा रही हैं कि यह आतंकी साजिश थी या निजी स्वार्थ से प्रेरित। किशोरी ने युवक को क्या जानकारियां साझा कीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है। खुफिया एजेंसियां मोबाइल डेटा, चैट हिस्ट्री और पंजाब की युवती के बैंक खातों की जांच कर रही हैं। डाटा भी रिकवर किया जा रहा है। नवादा पुलिस भी जल्द प्रयागराज पहुंचकर जांच में शामिल होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।