Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Merger Impact : स्कूल विलय से बच्चे परेशान, हाईवे व रेलवे लाइन राह में बाधा, सपा ने गांव में चलाई पीडए पाठशाला

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 05:34 PM (IST)

    School Merger in UP प्रयागराज के रघुवीर का पूरा गांव में हाईवे के कारण बच्चे 20 दिनों से स्कूल नहीं जा रहे हैं। क्योंकि उनके प्राथमिक विद्यालय का सेहुंडा ग्राम सभा के विद्यालय में विलय कर दिया गया है जिसके बीच में हाईवे है। सपा कार्यकर्ताओं ने पीडीए पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया।

    Hero Image
    स्कूलों के युग्मन ने कई स्थानों पर विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ा दी है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। स्कूलों के युग्मन यानी विलय से कई जगहों पर छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ गई है। उनकी राह में कहीं हाईवे आ रहा तो कहीं रेलवे लाइन। ऐसा ही प्रकरण जसरा विकास खंड के रघुवीर का पूरा में दिखा। इसकी वजह से गांव के बच्चे करीब 20 दिन से स्कूल नहीं जा रहे हैं। मौके का लाभ उठाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गांव में पीडीए पाठशाला लगाई। स्थानीय दो महिलाओं से बच्चों को पढ़वाया। कहा, जब तक स्कूल का मर्जर खत्म नहीं होगा तब तक वे कक्षाएं चलवाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम प्रधान ओम प्रकाश मिश्र ने बताया, रघुवीर का पूरा प्राथमिक विद्यालय में करीब 35 बच्चे थे। एक माह पूर्व इस विद्यालय को सेहुंडा ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में विलय कर दिया गया। दोनों विद्यालय की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है। यह महत्वपूर्ण नहीं, यहां समस्या है कि दोनों स्कूल के बीच हाईवे है। छोटे बच्चे जब हाईवे पार कर स्कूल जाएंगे तो उनके लिए हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी। प्रधान ने बताया कि करीब 10 दिन पूर्व इस प्रकरण को लेकर हम सब एसडीएम कार्यालय गए थे। वहां कोई सुनवाई नहीं हुई।

    समाजवादी पार्टी के नेताओं ने गांव में पीडीए पाठशाला शुरू की है। पहले दिन करीब 40 बच्चे इसमें शामिल हुए। स्थानीय निवासी अंतिमा ने कहा, उनके तीन बच्चे स्कूल में पंजीकृत हैं। दो कक्षा चार में एक कक्षा एक में है। कक्षा एक में पढ़ने वाला बच्चा कैसे हईवे पार करेगा। जब से स्कूल मर्ज हुआ है तब से गांव का कोई बच्चा पढ़ने नहीं जा रहा है। सेहुंडा के स्कूल में भी बच्चों के बैठने के लिए जगह नहीं है। वहां मात्र तीन कक्ष हैं। एक ही कक्षा में कई कक्षाओं के बच्चों को बैठाया जा रहा है।