Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News : हर घर तिरंगा अभियान, वालंटियर बनने और सेल्फी अपलोड करने में दिखा शिक्षकों में उत्साह

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 05:49 PM (IST)

    हर घर तिरंगा अभियान में शिक्षकों ने वालंटियर बनकर तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड की। संस्कृति मंत्रालय की वेबसाइट पर वालंटियर बने। वालंटियर बनने में उत्तर प्रदेश के कई शीर्ष जिले रहे। प्रयागराज के बीएसए देवव्रत सिंह की ओर से खंड शिक्षाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया गया था।

    Hero Image
    हर घर तिरंगा अभियान में अध्यापपकों ने उत्साह के साथ तिरंगा के साथ सेल्फी अपलोड की।

    अमलेन्दु त्रिपाठी, प्रयागराज। हर घर तिरंगा अभियान देशभर में चलाया गया। अध्यापकों को वालंटियर बनकर अधिक से अधिक तिरंगा के साथ सेल्फी अपलोड की। इसके लिए संस्कृति मंत्रालय ने वेबसाइट व क्यूआर कोड जारी किया। इसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों ने रुचि ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्कृति मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार अब तक का तो आंकड़ा नहीं मिला है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पहले तक 5,75,607 वालंटियर बने थे। इतनी ही सेल्फी तिरंगा के साथ अपलोड की गई। वालंटियर बनने में देशभर में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर रहा। पहला स्थान राजस्थान का था जबकि तीसरे पायदान पर गुजरात था।

    13 अगस्त तक के आंकड़ों का यूपी में शीर्ष पांच जिलों में क्रमश: जौनपुर, अमेठी, झांसी, रामपुर, बुलंदशहर शामिल रहे। यहां क्रमश: 11892, 9947, 8850, 5612 और 5153 वालंटियर बने। वहीं, आखिरी के पांच जिलों में प्रतापगढ़, आगरा, आंबेडकर नगर, बांदा, बलरामपुर का नाम रहा। यहां क्रमश: 32, 42, 48, 51 और 52 वालंटियर बने। भले ही बाद के आंकड़ों में कोई फेरबदल संभव है।

    तिरंगा सेल्फी अपलोड करने वालों में शीर्ष पांच जिलों में सीतापर, जौनपुर, सोनभद्र, रामपुर, अमेठी का नाम है। यहां से अब तक क्रमश: 14520, 12342, 8654, 7825 और 5874 सेल्फी अपलोड की गई। यदि नीचे के पांच जिलों की बात करें तो प्रतापगढ जिले में एक भी सेल्फी नहीं अपलोड हुई थी। अन्य जिलों से संबंधी विवरण अभी पोर्टल पर उस समय तक नहीं दिखा।

    विभाग से निर्देश मिलने के बाद बेसिक स्कूलों के प्रयागराज के शिक्षक भी सेल्फी अपलोड करने के साथ वालंटियर के रूप में पंजीयन करा रहे हैं। बीएसए देवव्रत सिंह की ओर से खंड शिक्षाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया गया था।