Prayagraj News: गुरुग्राम की यूनीवास्तु बूट्स इंफ्रा बनाएगी हनुमान मंदिर कॉरिडोर, सामने आई निर्माण की तिथि
मंदिर के महंत बलवीर गिरि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सारी स्थिति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया था कि हर काम में आपकी सहमति ली जाएगी। इसके बाद कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बलवीर गिरि से वार्ता की। इसमें गर्भगृह का संचालन बलवीर गिरि द्वारा करने में सहमति बनी है। साथ ही 11186 वर्ग मीटर में होने वाले निर्माण की देखरेख के लिए बनेगा।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। नगर कोतवाल लेटे हनुमान जी मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने डेंटर प्रक्रिया पूरी कर ली है। गुरुग्राम की यूनीवास्तु बूट्स इंफ्रा एलएलपी को टेंडर मिला है। 29 अथवा 30 जुलाई से पूजन के बाद निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा।
इसको लेकर कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने शुक्रवार को मंदिर व उन स्थलों का निरीक्षण किया जहां काम होना है। उन्होंने नक्शा के अनुरूप सारे काम कराने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लेटे हनुमान मंदिर में 37.57 करोड़ रुपये में कॉरिडोर बनाया जा रहा है।
कॉरिडोर की जद में सेना की 11186 वर्ग मीटर जमीन आ रही है। इसके बदले पीडीए नेहरू पार्क के पास 19 हजार वर्ग मीटर से अधिक जमीन सेना को देगा। कॉरिडोर बनने के बाद उसकी व्यवस्था देखने के लिए बोर्ड का गठन किया जाएगा। पीडीए द्वारा गठित किए जाने वाले बोर्ड को लेकर विवाद शुरू हो गया था। बोर्ड में प्रशासन के साथ मंदिर के लोग भी शामिल किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-अपनी जान का खतरा बताने वाले भाजपा विधायक फतेह बहादुर बोले, योगी ही हमारे नेता, पूरा है भरोसा
होंगे यह निर्माण
लेटे हनुमान मंदिर कारिडोर बनाने में लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हनुमान मंदिर का गर्भगृह बड़ा किया जाएगा। परिक्रमा पथ, हवन कुंड, पार्किंग, प्रवेश द्वार, रैन बसेरा, दुकानें आदि निर्माण किया जाएगा।
श्री मठ बाघम्बरी गद्दी व लेटे हनुमान मंदिर महंत बलवीर गिरि ने कहा कि लेटे हनुमान मंदिर कारिडोर को लेकर अब कोई समस्या नहीं है। 29 अथवा 30 तारीख को मुहूर्त देखकर भूमि पूजन करवाकर निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में खोराबार टाउनशिप से बेघर हुए लोगों मिली बड़ी राहत, अब GDA देगा फ्लैट
कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि कॉरिडोर निर्माण को लेकर सहमति बन गई है। इसका टेंडर निकल चुका है। श्रीमहंत बलवीर गिरि ने प्रस्ताव में अपनी सहमति दे दी है। जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।