Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: पांच लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम पर स्पेशल सेल कसेगी शिकंजा, असलहा तस्करी के मामले में सामने आया था नाम

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 01:01 PM (IST)

    उमेश पाल हत्याकांड के वांछित गुड्डू मुस्लिम पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शिकंजा कस रही है। असलहा तस्करी मामले में बयान के लिए बुलाए जाने पर वह पेश नहीं हुआ। स्पेशल सेल ने प्रयागराज पुलिस से संपर्क साधा है ताकि गुड्डू के बारे में जानकारी मिल सके। पहले भी सेल ने उसके घर पर नोटिस चस्पा किया था और हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया था।

    Hero Image
    पांच लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम पर शिकंजा। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रदेश के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में वांछित चल रहे पांच लाख के इनामी कुख्यात बमबाज गुड्डू मुस्लिम पर अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी शिकंजा कसेगी। असलहा तस्करी के मामले में गुड्डू का बयान नहीं होने के कारण एक बार फिर से उसके, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के बारे में टोह ली जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल सेल की टीम ने प्रयागराज पुलिस से भी संपर्क साधा है, ताकि गुड्डू मुस्लिम के बारे में किसी तरह की जानकारी मिलने पर उसकी घेरेबंदी की जा सके।

    लाला की सराय शिवकुटी निवासी गुड्डू मुस्लिम के घर पर अप्रैल 2023 में दिल्ली की स्पेशल सेल ने नोटिस चस्पा किया था। नोटिस के जरिए असलहा तस्करी के मामले में उसे बयान के लिए बुलाया गया था, लेकिन कुख्यात बमबाज स्पेशल सेल के सामने पेश नहीं हुआ था।

    बताया गया था कि उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार का प्रबंध गुड्डू मुस्लिम ने ही किया था। मार्च 2023 में दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंस ने अवतार सिंह नाम के हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था।

    पूछताछ में उसने बताया था कि खालिद और जीशान नामक दो व्यक्ति को उसने अवैध 10 हथियारों की आपूर्ति की थी। जांच में गुड्डू मुस्लिम को हथियार मुहैया कराने की बात सामने आई है, जिस पर उसे नाेटिस भेजा गया था। सेल ने उस दौरान जांच के बाद खालिद और जीशान को शेख सराय से गिरफ्तार कर लिया था।

    दोनों के कब्जे से दो पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए थे। पूछताछ में दोनों ने बताया था कि उन्होंने असद और गुलाम को भी शरण दी थी। असद और गुलाम को एसटीएफ की टीम मुठभेड़ के दौरान ढेर कर चुकी है। सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से फरार चल रहे गुड्डू मुस्लिम और उसके परिवार के बारे में स्पेशल सेल ने पुलिस से इनपुट मांगा गया है। ताकि असलहा तस्करी के मामले में आगे की कार्यवाही की जा सके।