Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार के साथ Maha Kumbh पहुंचे गौतम अडानी, संगम में किया स्नान; हनुमान मंदिर में टेका मत्था

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 12:57 PM (IST)

    Maha kumbh 2025 महाकुंभ 2025 में दिग्गजों का जमावड़ा शुरू हो गया है। उद्योगपति गौतम अदाणी मंगलवार सुबह परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने संगम में डुबकी लगाई साथ ही हनुमान मंदिर में मत्था भी टेका। इसके अलावा वह इस्कॉन द्वारा चलाए जा रहे अखाड़े में पहुंचे और वहां श्रद्धालुओं को भोजन भी वितरित किया। इस दौरान उनका परिवार उनके साथ रहा।

    Hero Image
    परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे गौतम अडानी। जागरण

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। विश्व के सबसे बड़े मेले महाकुंभ-2025 में देश की जानी-मानी विभूतियों का आगमन शुरू हो गया है। प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अदाणी प्रयागराज में महाकुंभ में पुण्य के भागी बनने के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी के दर्शन किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतम अदाणी ने एक्स पर लिखा कि प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गयी हैं। कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं।

    इस्कान और गीता प्रेस के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की सेवा में लगे अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी इस्कान के शिविर गए, इसके बाद उन्होंने परिवार के साथ बड़े हनुमानजी के दर्शन किए। अदाणी ने भंडारा प्रसाद स्थल पर कुछ देर तक अपनी सेवाएं भी दीं, इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ नजर आईं।

    बताते चलें कि अदाणी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

    गीता प्रेस के सहयोग से एक करोड़ आरती संग्रह का वितरण किया जा रहा है। अदाणी इन सेवा कार्यों में अपनी सहभागिता देंगे। इसी क्रम में कुमार मंगलम बिड़ला परिवार के स्वागत के लिए झूंसी स्थित बिड़ला हाउस में विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

    गौतम अडानी के अलावा इन दिग्गजों का जमावड़ा

    राज्य सभा सदस्य और इन्फोसिस समूह की अध्यक्ष सुधा मूर्ति सोमवार को यहां पहुंची और कई संतों से मुलाकात की। वह तीन दिन तक मेला क्षेत्र में रहेंगी और संतों-महात्माओं से मुलाकात करेंगे। उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला, एमपी बिड़ला समूह के चेयरमैन हर्ष लोढ़ा परिवार के साथ 25 जनवरी को आएंगे।

    देश की सबसे अमीर महिला ओ.पी. जिंदल समूह की अध्यक्ष सावित्री जिंदल भी शीघ्र ही संगम नगरी में पुण्य लाभ करेंगी। इन्फोसिस समूह की अध्यक्ष सुधा मूर्ति सोमवार को दोपहर बाद कुंभनगर में पहुंचीं थी।

    एयरपोर्ट पर एक एजेंसी से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं प्रयागराज के महाकुंभ में आकर उत्साहित हूं। प्रयागराज तीर्थराज है। मुझे बहुत उत्साह है, आनंद है। इस प्रश्न पर कि क्या वह गंगा में स्नान करेंगी, सुधा मूर्ति बोलीं कि सब गंगा मां की इच्छा पर निर्भर करेगा। उन्होंने संगम क्षेत्र का भ्रमण भी किया। सुधा मूर्ति के लिए विशेष तौर पर सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

    मंगलवार को वह स्वामी अवधेशानंद गिरि, स्वामी चिदानंद मुनि और तिरुपति बालाजी ट्रस्ट के शिविर में जा सकती हैं।