नर्स से दुष्कर्म, मारपीट और धमकाने वाले चार बदमाशों पर लगा गैंग्स्टर, प्रयागराज में अगस्त माह में हुई थी वारदात
प्रयागराज के फाफामऊ में अगस्त महीने में एक नर्स से दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने के मामले में चार आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ...और पढ़ें

प्रयागराज में अगस्त माह में नर्स से हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने चार आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है।
संसू फाफामऊ (प्रयागराज)। कर्जन ब्रिज के नीचे 16 अगस्त को एक निजी अस्पताल की नर्स से दुष्कर्म, मारपीट व धमकी देने के मामले में जेल में बंद चार आरोपितों पर गैंग्स्टर के तहत कार्रवाई की गई है। इसी घटना को पहले दिन फाफामऊ पुलिस ने खारिज कर दिया था, लेकिन जब उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचा तो इसे गंभीरता से लिया गया था। यही नहीं कई दिन बीतने के बाद मुख्य आरोपित पुलिस के हाथ लगा था।
कर्जन ब्रिज के नीचे नर्स को घसीट ले गए थे
शांतिपुरम क्षेत्र में रहने वाली एक युवती फाफामऊ क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में नर्स थी। 16 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे अपने ब्वायफ्रेंड के साथ शहर किसी काम से जा रही थी। कर्जन पुल पर पहुंची तो स्कूटी रोक कर उसका ब्वायफ्रेंड लघुशंका करने चला गया। इसी बीच दो युवक वहां पहुंचे। नर्स को घसीटकर कर्जन ब्रिज के नीचे ले जाने लगे।
विरोध करने वाले ब्वायफ्रेंड को मारपीट कर भगा दिया
ब्वायफ्रेंड ने विरोध किया तो उसे मारपीट कर भगा दिया था। कर्जन ब्रिज के नीचे ले जाकर नर्स से दुष्कर्म करते हुए उसके साथ मारपीट भी की गई थी। इसके बाद आरोपितों के दो और साथी मौके पर पहुंचे थे। जिन्होंने मारपीट करते हुए पीड़िता को बाइक पर बैठाया था। बाइक पर पीछे बैठा युवक शांतिपुरम चौराहे से पहले वीबीएस स्कूल के पास उतर गया था, जबकि उसे एक निजी अस्पताल के पास उतारते हुए बाइक चलाने वाला युवक भाग निकला था।
मुठभेड़ में मुख्य आरोपित की हुई थी गिरफ्तारी
फाफामऊ पुलिस ने दुष्कर्म व मारपीट समेत अन्य धाराओं में चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले में पुलिस हिमांशु सरोज निवासी बजहा थाना नवाबगंज व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मुख्य आरोपित 25 हजार रुपये के इनामी बरसाती उर्फ अनिल भारतीय निवासी गदियानी मऊआइमा को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था।
चारों आरोपित नैनी जेल में काट रहे सजा
टीटू उर्फ सुनील निवासी थरवई ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। चारों इस समय नैनी जेल में हैं। इन सभी पर फाफामऊ पुलिस ने अब गैंग्स्टर के तहत कार्रवाई की है। इससे आरोपितों पर शिकंजा और कस गया है। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सभी चारों आरोपितों पर गैंग्स्टर के तहत मुकदमा लिखा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।