इतना किराया क्यों? चार गुना महंगी हो गईं फ्लाइट की टिकटें, दिल्ली-मुंबई समेत डेढ़ दर्जन शहरों का टिकट 22 हजार पार
महाकुंभ के लिए 10 जनवरी से विशेष उड़ानें शुरू हो रही हैं लेकिन विमान किराए में चार से पांच गुना तक वृद्धि हुई है। पुणे से प्रयागराज का किराया 27000 रुपये नागपुर का 23000 रुपये और चेन्नई का 25000 रुपये तक पहुंच गया है। यात्रियों और समिति सदस्यों ने इस बढ़ोतरी को मनमाना बताया है। उड्डयन मंत्रालय से उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। जार्जटाउन के पीयूष खरे पुणे में सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं। महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर प्रयागराज आना चाहते हैं, लेकिन विमान का किराया 27 हजार रुपये देख सोच-विचार में पड़ हए हैं। मूलत: सोरांव निवासी और फिलहाल मुंबई में रह रहे संतोष विश्वकर्मा हेलमेट कंपनी में डिजाइनर हैं। महाकुंभ में विमान से आने की तैयारी में थे लेकिन किराया 18 हजार रुपये देख हिम्मत जवाब दे गई।
प्रयागराज के ही अभिषेक पांडेय बेंगलुरु में मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर हैं। महाकुंभ में आने के लिए टिकट बुक करने लगे तो किराया बढ़ा देख पुनर्विचार कर रहे हैं। सबका सवाल यही है कि आखिर इतना अधिक किराया लिया क्यों जा रहा है? दरअसल 10 जनवरी से महाकुंभ के लिए विशेष विमान सेवाएं शुरू हो रही हैं और किराया पांच हजार से बढ़कर 22 हजार रुपये तक पहुंच गया है।
महाकुंभ की तैयारियों पर नजर रख रहे एयरपोर्ट व क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य व व्यापार मंडल के महामंत्री शिव शंकर सिंह का कहना है कि सरकार पूरी तैयारी कर रही है तो इसकी फिक्र भी करनी चाहिए कि लोग 12 साल बाद लगने वाले इस महाकुंभ में आ पाएं। परिवार के साथ आने पर अगर लाखों का खर्च केवल किराए में लग जाएगा तो यह कैसे संभव होगा।
एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य चंद्रशेखर ओझा विमानन कंपनियों के रवैये को मनमाना बताते हैं। कहते हैं, जब सामान्य दिनों में किराया चार-पांच हजार रुपये होता है तो महाकुंभ में यह चार गुणा तक कैसे पहुंच रहा है। इसके लिए हम उड्डयन मंत्री और डीजीसीए को पत्र भी लिखेंगे।
मुंबई का किराया देखें तो सिर्फ पहली जनवरी को मात्र पांच हजार रुपये में ही टिकट मिल रहा है, लेकिन 10 जनवरी को 18 हजार और 22 जनवरी से किराया 22 हजार रुपये पार कर गया है। बेंगलुरु का किराया भी 10 जनवरी को 19 हजार रुपये है। अगले एक माह तक लगभग यही स्थिति है। पुणे का किराया सर्वाधिक बढ़ा है। 12 जनवरी को एक टिकट की कीमत 27 हजार रुपये है। नागपुर का किराया 23 हजार और चेन्नई का किराया 25 हजार रुपये पार कर गया है।
दिल्ली से सर्वाधिक उड़ानें पर किराये में राहत नहीं
दिल्ली से सर्वाधिक विमानों का संचालन होना है लेकिन किराये में राहत नहीं है। दिल्ली से एलाइंस एयर, इंडिगो, स्पाइस जेट और अकासा एयर महाकुंभ के दौरान विमान उपलब्ध कराएंगे। इंडिगो और एलाइंस एयर की दोपहर की उड़ान का किराया 24 हजार रुपये पहुंच गया है। शाम की उड़ान का किराया 10 हजार रुपये से नीचे है। इस सप्ताह जिन तिथियों पर फ्लैक्सी फेयर का किराया अभी 10-12 हजार है, वह भी 20 हजार के ऊपर होगा। स्पाइस जेट का किराया तो अभी से ही 21 हजार हो गया है।
इन शहरों के लिए 10 जनवरी से विशेष उड़ान
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जबलपुर, चंडीगढ़ व देहरादून, बिलासपुर, पुणे, भोपाल, नागपुर, चेन्नई, इंदौर, गोवा, अमृतसर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।