Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेकऑफ से ठीक पहले विमान में हुआ कुछ ऐसा... मच गया हड़कंप, रद्द करनी पड़ी उड़ान

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 02:49 PM (IST)

    प्रयागराज एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट 6ई-6036 में पेट्रोल की गंध आने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। विमान में एनएलएसआईयू बेंगलुरु के छात्र भी सवार थे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उड़ान रद्द कर दी गई जिससे चिंतित अभिभावक एयरपोर्ट पहुंचे। यात्रियों को विमान से उतारा गया और इंडिगो ने वैकल्पिक उड़ानों या रिफंड का विकल्प दिया।

    Hero Image
    प्रयागराज से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को करना पड़ा रद्द।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सोमवार सुबह प्रयागराज से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6ई-6036 में पेट्रोल की गंध के कारण खलबली मच गई। टेकऑफ से ठीक पहले उड़ान रद्द कर दी गई। फ्लाइट में एनएलएसआईयू बेंगलुरु के छात्रों सहित कई यात्री सवार थे। हाल ही में अहमदाबाद में हुई एक घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से बरती गई सुरक्षा सतर्कता के चलते कोई जोखिम न लेते हुए उड़ान रद्द की गई। फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिलते ही चिंतित अभिभावक प्रयागराज हवाई अड्डे पर पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट से फ्लाइट सुबह 11.30 बजे उड़ान भरने वाली थी। बेंगलुरु से प्रयागराज आने वाली यह फ्लाइट सुबह 11 बजे अपने समय पर लैंड हुई थी। आधा घंटे बाद यात्रियों को लेकर बेंगलुरु के लिए उड़ान भरनी थी। यात्री समय पर विमान में सवार हो चुके थे। यात्री सीएल वर्मा ने बताया, विमान में बैठने के बाद हमें लंबा इंतजार करना पड़ा। अचानक पेट्रोल की तेज गंध विमान के अंदर महसूस हुई। पायलट ने घोषणा की कि सुरक्षा जांच चल रही है और स्थिति नियंत्रण में है।

    वर्मा के अनुसार, कुछ देर बाद 4-5 कर्मचारी कॉकपिट में पहुंचे और पायलट से चर्चा की। इसके बाद यात्रियों को सामान सहित विमान से उतरने के लिए कहा गया। एयरपोर्ट निदेशक मुकेश उपाध्याय ने बताया कि हाल ही में अहमदाबाद में हुई घटना के बाद सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरती जा रही है। विमान में तकनीकी खराबी और ईंधन टैंक में बदलाव के दौरान गंध की शिकायत के बाद कोई जोखिम न लेते हुए उड़ान रद्द की गई। इंडिगो की तकनीकी टीम ने तुरंत जांच शुरू की। इंडिगो ने यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट या रिफंड का विकल्प दिया। दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और लखनऊ से वैकल्पिक फ्लाइट उपलब्ध थीं, जो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बुक की गईं।

    यात्र‍ियों को कैब के जरिए लखनऊ हवाई अड्डे भेजा गया

    एनएलएसआईयू के छात्रों सहित कई यात्रियों को लखनऊ की फ्लाइट आवंटित की गई और उन्हें कैब के जरिए लखनऊ हवाई अड्डे भेजा गया। कुछ यात्रियों ने अगले दिन की उड़ान में समायोजन कराया, जिन्हें होटल की सुविधा दी गई। घटना से उन यात्रियों को खासी परेशानी हुई, जिन्हें बेंगलुरु में जरूरी मीटिंग, मेडिकल या इंटरव्यू के लिए जाना था। हालांकि, एयरलाइन ने स्थिति को संभालते हुए यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा।