Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: संगम जाने वालों के ल‍िए खुशखबरी! चलेंगी पांच नई बसें; शासन स्‍तर से उठाए जा रहे कदम

    Updated: Fri, 16 May 2025 02:53 PM (IST)

    प्रयागराज में संगम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। शासन ने संगम तक पांच नई बसें चलाने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही महाकुंभ के कार्यों के लिए 30 करोड़ रुपये के पुनरीक्षित बजट को भी स्वीकृति मिलने की संभावना है। यह निर्णय शासन की शीर्ष समिति की बैठक में लिया जाएगा जिससे संगम पर सुविधाएं बढ़ेंगी।

    Hero Image
    संगम के लिए चलेंगी पांच बसें, अपेक्स कमेटी बैठक में आज स्वीकृति।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। कुंभ, महाकुंभ और माघ मेला के अलावा संगम पर श्रद्धालुओं को वर्ष पर्यंत सुविधाएं देने के लिए शासन स्तर पर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। संगम तक पांच बसों के साथ 20 कार्ट के संचालन की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए शुक्रवार को होने वाली शासन की शीर्ष समिति (अपेक्स कमेटी) की महत्वपूर्ण बैठक में बजट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही महाकुंभ के कार्यों को लेकर 30 करोड़ रुपये के पुनरीक्षित बजट की भी स्वीकृति मिलने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में होने वाली अपेक्स कमेटी की बैठक में नगर विकास, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन समेत अन्य विभागों के प्रमुख सचिव के साथ ही पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन, स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक, महाकुंभ मेलाधिकारी आदि उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे।

    प्रयागराज के मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पीडीए उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त इस बैठक में आनलाइन जुड़ेंगे। बैठक में महाकुंभ के 30 करोड़ रुपये के पुनरीक्षित बजट को प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे बैरिकेडिंग व अतिरिक्त रूप से तैनात श्रमिकों व कर्मचारियों को भुगतान होगा। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि कुछ योजनाओं की प्रगति की समीक्षा होगी।

    महाकुंभ की वित्तीय प्रगति पर भी चर्चा होगी। महाकुंभ को लेकर अध्ययन करने वाली संस्थाओं का प्रजेंटेशन होगा। महाकुंभ में प्रयोग के लिए खरीदे गए जेनरेटर, पांटून पुल के पीपे, विद्युत पोल, तार, ट्रांसफार्मर, पेयजल पाइप लाइन, स्वास्थ्य उपकरणों को के आवंटन को लेकर भी निर्णय लिए जाएंगे। ये उपकरण व सामान अलग-अलग शहरों में भेजे जाएंगे।

    लेबर चौराहों की बदलेगी तस्वीर

    शहर के विभिन्न लेबर चौराहों की तस्वीर बदली जाएगी। प्रमुख सचिव श्रम डॉ. एमके शनमुगा सुंदरम इसके लिए शनिवार को प्रयागराज आएंगे और इन चौराहों पर दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वह कुछ चौराहों का निरीक्षण भी करेंगे। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि श्रमिकों की सुविधा के लिए इन चौराहों पर विभिन्न कार्य कराए जाने की योजना है। रामबाग, कचहरी, राजापुर, अल्लापुर, नैनी, झूंसी, मुंडेरा, फाफामऊ, करेली समेत लगभग एक दर्जन लेबर चौराहे हैं।